scriptRajasthan Rape: शर्मसार हुआ राजस्थान, 85 साल की बुजुर्ग महिला से बलात्कार, 14 घंटे में पकड़ा गया आरोपी | 85 year old woman raped in Dholpur, Rajasthan | Patrika News
धौलपुर

Rajasthan Rape: शर्मसार हुआ राजस्थान, 85 साल की बुजुर्ग महिला से बलात्कार, 14 घंटे में पकड़ा गया आरोपी

Rajasthan Rape News: दोहते ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी नानी अपनी पुत्री के साथ मिलने के लिए गई हुई थी। जहां रास्ते में एक युवक मिल गया और उसने उन्हें रोक लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर नानी के साथ बलात्कार किया।

धौलपुरFeb 08, 2025 / 06:44 pm

Rakesh Mishra

Dholpur Rape News
राजस्थान के धौलपुर जिले में एक 85 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है। प्रकरण को लेकर बुजुर्ग महिला के दोहते ने थाने पहुंच कर नामजद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उधर, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित युवक को 14 घंटे में धर दबोचा।
धौलपुर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज हुई है। दोहते ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी नानी अपनी पुत्री के साथ मिलने के लिए गई हुई थी। जहां रास्ते में एक युवक मिल गया और उसने उन्हें रोक लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर नानी के साथ बलात्कार किया।
वारदात के पीड़िता अपनी पुत्री के घर पहुंची और स्वयं के साथ घटित घटना की जानकारी दी। जिस पर दोहता बुजुर्ग नानी को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू की और आरोपित की तलाश शुरू कर दी।

टीम का किया गठन

थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गठित टीम ने वांछित आरोपित लाखन सिंह पुत्र रामखिलाड़ी जाटव निवासी दुबेपुरा थाना सैंपऊ को कुम्हेरी की प्याऊ के पास से धरदबोचा। पूछताछ करने पर आरोपित ने जुर्म स्वीकारा। कार्रवाई टीम में एएसआई अजय सिंह, कांस्टेबल हंसराज, अनिल कुमार, रामरूप व धारा सिंह शामिल रहे।

Hindi News / Dholpur / Rajasthan Rape: शर्मसार हुआ राजस्थान, 85 साल की बुजुर्ग महिला से बलात्कार, 14 घंटे में पकड़ा गया आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो