धौलपुर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज हुई है। दोहते ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी नानी अपनी पुत्री के साथ मिलने के लिए गई हुई थी। जहां रास्ते में एक युवक मिल गया और उसने उन्हें रोक लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर नानी के साथ बलात्कार किया।
वारदात के पीड़िता अपनी पुत्री के घर पहुंची और स्वयं के साथ घटित घटना की जानकारी दी। जिस पर दोहता बुजुर्ग नानी को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू की और आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
टीम का किया गठन
थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गठित टीम ने वांछित आरोपित लाखन सिंह पुत्र रामखिलाड़ी जाटव निवासी दुबेपुरा थाना सैंपऊ को कुम्हेरी की प्याऊ के पास से धरदबोचा। पूछताछ करने पर आरोपित ने जुर्म स्वीकारा। कार्रवाई टीम में एएसआई अजय सिंह, कांस्टेबल हंसराज, अनिल कुमार, रामरूप व धारा सिंह शामिल रहे।