scriptधौलपुर का ‘रजत’ क्रिकेट का ‘कोहिनूर’ | ‘Rajat’ of Dholpur, ‘Kohinoor’ of cricket | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर का ‘रजत’ क्रिकेट का ‘कोहिनूर’

रजत बघेल…भी उन अनमोल रत्न में से एक हैं जो भविष्य का सितारा बनने की ओर अग्रसर है। अंडर 16 विजय मर्चेंट राष्ट्रीय टूर्नामेंट में विकेट कीपर बल्लेबाज ने दो तिहरे शतक जड़ अपनी क्रिकेट प्रतिभा का परिचय कराया।

धौलपुरFeb 07, 2025 / 06:59 pm

Naresh

धौलपुर का ‘रजत’ क्रिकेट का ‘कोहिनूर’ ‘Rajat’ of Dholpur, ‘Kohinoor’ of cricket
-विसम परिस्थिति का सामना कर रजत क्रिकेट का सितारा बनने की ओर अग्रसर

-अंडर 16 विजय मर्चेंट राष्ट्रीय टूर्नामेंट में दो तिहरे शतक जड़ मनवाया अपना लोहा

-सब जूनियर कैटेगरी में बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का जीत चुके हैं अवॉर्ड
धौलपुर.राजस्थान की धरा ने क्रिकेट को अनमोल रत्न दिए हैं। जिन्होंने हर परिस्थिति का डटकर सामना करते हुए अपना लोहा मनवाया। रजत बघेल…भी उन अनमोल रत्न में से एक हैं जो भविष्य का सितारा बनने की ओर अग्रसर है। अंडर 16 विजय मर्चेंट राष्ट्रीय टूर्नामेंट में विकेट कीपर बल्लेबाज ने दो तिहरे शतक जड़ अपनी क्रिकेट प्रतिभा का परिचय कराया।
विराट कोहली को आदर्श मानने वाले रजत बघेल बताते हैं कि क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से ही उनके अंदर है। शुरुआत में वह शौक को पूरा करने के लिए गली मोहल्लों में ही खेला करते थे। लेकिन धीरे-धीरे यह शौक जुनून में बदल गया। अपने बेटे में क्रिकेट की प्रतिभा पहचान उनके परिजनों ने धौलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सोमेन्द्र तिवारी को सपुर्द कर दिया। जिसके बाद उन्होंने रजत की प्रतिभा को निखारने का काम प्रारंभ कर दिया। और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शिरकत करने लगे। उन्होंने अंडर 14,16 और 19 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें उन्होंने 2023 में आयोजित अंडर 16 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए 4 मैचों में 300 रन बनाए। जिला स्तरीय क्रिकेट खेलने के बाद रजत ने राजस्थान बोर्ड में चयन के लिए राज्यस्तरीय चैलेन्जर ट्रॉफी में शिरकत कर बेहतर खेल दिखाया और 2 मैचों मेें 150 रन बनाए। बेहतर खेल के आधार पर रजत का राजस्थान बोर्ड की अंडर 16 क्रिकेट टीम में चयन हो गया।
राजस्थान बोर्ड टीम में चयन रहा टर्निंग प्वाइंट

राजस्थान बोर्ड टीम में चयन रजत के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा। 2023 में अंडर 16 विजय मर्चेंट राष्ट्रीय टूर्नामेंट में जम्मू कश्मीर के खिलाफ 300 रन नॉट आउट की पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने इसी टूर्नामेंट में दो शतक दिल्ली के खिलाफ 117 और मुम्बई के खिलाफ 140 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेल वाहवाही लूटी। और टूर्नामेंट में सर्वाधिक 670 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। जिसके लिए विकेट कीपर बल्लेबाज रजत को सब जूनियर कैटेगरी में मथुरा दास माथुर बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया।
बतौर कप्तान खेली 307 रनों की पारी

रजत इस वक्त विजय मर्चेंट टूर्नामेंट में बतौर कप्तान राजस्थान अंडर 16 टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने पिछले वर्ष का बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए इस वर्ष भी टूर्नामेंट में तिहरा शतक जड़ सनसनी मचा दी है। उन्होंने एक बार फिर विजयवाड़ा के उसी मैदान पर झारखंड के खिलाफ 307 रन की पारी खेली। फर्क इतना है कि पिछले साल वह टीम के सदस्य के रूप में खेला था और इस बार खुद टीम का कप्तान है।
मेहनत और लगन से नहीं हटूंगा पीछे

भविष्य के बारे में बात करते हुए रजत बताता है कि क्रिकेट उनका पैशन है। और इस पूरा करने के लिए वह अथक मेहनत से पीछे नहीं हटेंगे और क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करते रहने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आज कई बच्चे ऐसे हैं जो क्रिकेट खेलना चाहते हैं लेकिन संसाधनों के अभाव के कारण आगे नहीं बढ़ पाते। वह कहते हैं ऐसे बच्चे मेहनत और लगन के साथ क्रिकेट खेलते रहे और बेहतर प्रदर्शन करें। जिससे कोई ना कोई उनको आगे की राह जरूर प्रसस्त करेगा। तो वहीं उन्होंने अपने कोच सोमेन्द्र तिवारी और सुरजीत सिंह का भी आभार व्यक्त किया। जिन्होंने हर समय उनका साथ दिया।
रजत भविष्य का स्टार क्रिकेटर है। उसकी बल्लेबाजी तकनीक शानदार है। अच्छा विकेटकीपर भी है। अगर वह ऐसे ही मेहनत करता रहा तो वह जरूर बेहतरीन क्रिकेटर बनकर उभरेगा।

-सोमेन्द्र तिवारी, कोच और सचिव धौलपुर क्रिकेट संघ

Hindi News / Dholpur / धौलपुर का ‘रजत’ क्रिकेट का ‘कोहिनूर’

ट्रेंडिंग वीडियो