धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र से एक कंटेनर में गोवंश को भरकर ले जा रहे गोतस्करों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर फायरिंग कर दी। घटना में एक कार्यकर्ता के गोली लगने वह घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी कर कंटेनर को रुकवाया। कंटेनर से पुलिस ने २६ गोवंश को मुक्त करा तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रही एक जीप को भी जब्त किया है। उधर, फायरिंग में घायल कार्यकर्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
कंचनपुर थाना क्षेत्र से एक कंटेनर में कुछ तस्कर गोवंश को भरकर यूपी ले जा रहे थे। कंटेनर के आगे एक जीप उसे एस्कॉर्ट कर रही थी। संदेह होने पर स्थानीय बजरंग दल कार्यकर्ता ने कंटेनर का पीछा किया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी फतेह सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने अस्पताल तिराहा कंचनुपर पर नाकाबंदी कराई। नाकाबंदी देख तस्करों ने ढाई सौ मीटर पहले ही कंटेनर को रोक दिया। इस बीच पीछे से बजरंग दल भी पहुंच गए। जिस पर गोतस्कर घिर गए। तस्कर कंटेनर को पवेश्वरा गांव के जंगल की तरफ ले भागे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तस्करों का किया। जिस पर तस्करों ने कार्यकर्ताओं पर फायरिंग कर दी। इसमें लकी परमार उर्फ शिवप्रताप नामक कार्यकर्ता के पैर में गोली लगने वह घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर कंटेनर को पकड़ लिया। पुलिस ने कंटेनर सवार तस्कर पप्पू पुत्र शमा बंजारा निवासी भगवानपुरा थाना पारोली जिला शाहपुरा, वकील पुत्र मोती बंजारा निवासी कलम का कुआ रानपुर थाना अन्नतपुरा जिला कोटा व धर्म सिंह पुत्र मांगीलाल मीणा निवासी कोठरी थाना हिंडौन सिटी जिला करौली को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने कंटेनर २६ गोवंश को मुक्त करा उन्हें वैभव गोशाला सैंपऊ भिजवाया है। पुलिस ने कंटेनर व जीप को जब्त किया है।