scriptनशीला पदार्थ सुंघाकर महिला से ठगी | Woman duped after being made to sniff intoxicating substance | Patrika News
धौलपुर

नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला से ठगी

सैंपऊ कस्बे में वसईनवाब मार्ग पर शाम के समय एक महिला ठगी का शिकार हुई है। आरोपी वृद्ध महिला को बातों में उलझा कर टेंपो स्टैंड से बाइपास के ओवर ब्रिज तक पैदल ले गया जहां रास्ते में उसने महिला को कोई नशीला पदार्थ देकर अचेत कर दिया। जिससे वह सोने चांदी के आभूषण और मोबाइल लेकर फरार हो गया।

धौलपुरFeb 13, 2025 / 05:59 pm

Naresh

नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला से ठगी Woman duped after being made to sniff intoxicating substance
महादेव मंदिर से कार्यक्रम के बाद वसई नवाब लौट रही थीं महिलाएं

खेरागड़ रोड स्थित पुल के समीप की घटना

dholpur, सैंपऊ कस्बे में वसईनवाब मार्ग पर शाम के समय एक महिला ठगी का शिकार हुई है। आरोपी वृद्ध महिला को बातों में उलझा कर टेंपो स्टैंड से बाइपास के ओवर ब्रिज तक पैदल ले गया जहां रास्ते में उसने महिला को कोई नशीला पदार्थ देकर अचेत कर दिया। जिससे वह सोने चांदी के आभूषण और मोबाइल लेकर फरार हो गया। कुछ समय बाद जैसे ही महिला को पता लगा तो वह अचंभित रह गई, जैसे तैसे परिजनों को घटना की सूचना दी। बसईनवाब निवासी परिजन मौके पर पहुंचे और महिला के साथ पुलिस थाने पहुंच घटना को लेकर शिकायत की गई है तभी थाना अधिकारी वीरेंद्र मीणा के ने घटना को लेकर जानकारी जुटाते हुए तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस जाप्ते के साथ बाजार में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बसई नवाब निवासी 58 वर्षीय महिला ऊषा देवी महादेव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह सैंपऊ से घर जाने के लिए चौराहे पर खड़ी थी। इतने में ही एक व्यक्ति ने जाकर पूछताछ की और उसने भी बसई नवाब जाने की बात कहते हुए बातों में उलझा दिया और चौराहे की बजाय बाइपास के पुल से जल्दी वाहन मिलने की बात कहते हुए वह वहां तक पैदल ले गया तभी रास्ते में उसने कोई नशीला पदार्थ देकर महिला के साथ ठगी की वारदात कर डाली पूरे मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

Hindi News / Dholpur / नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला से ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो