scriptमहाकुंभ से लौटे रिश्तेदार के कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे बाइक सवार देवर-भाभी समेत 3 की मौत | Three people including brother-in-law and sister-in-law riding a bike died while going to attend the program of a relative who had returned from Maha Kumbh | Patrika News
धौलपुर

महाकुंभ से लौटे रिश्तेदार के कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे बाइक सवार देवर-भाभी समेत 3 की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुम्बई स्थित सुआ का बाग के पास बुधवार को अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार देवर-भाभी समेत तीन जनो की मौत हो गई। मृतकों में 8 साल की बालिका भी शामिल है। घटना के दौरान डेढ़ साल का मासूम बच गया।

धौलपुरFeb 12, 2025 / 06:38 pm

Naresh

महाकुंभ से लौटे रिश्तेदार के कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे बाइक सवार देवर-भाभी समेत 3 की मौत Three people including brother-in-law and sister-in-law riding a bike died while going to attend the program of a relative who had returned from Maha Kumbh
– मृतकों में 8 साल की बालिका भी शामिल

– हाइवे पर सुआ के बाग के पास की घटना

धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुम्बई स्थित सुआ का बाग के पास बुधवार को अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार देवर-भाभी समेत तीन जनो की मौत हो गई। मृतकों में 8 साल की बालिका भी शामिल है। घटना के दौरान डेढ़ साल का मासूम बच गया। जो मां की गोद में था लेकिन हादसे के दौरान वह उछल कर दूर जा गिरा। घटना की सूचना पर पहुंची मनियां थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार एक रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार लोग गांव फिरोजपुर से मनियां थाना क्षेत्र के गांव डंडोली में जा रहे थे। ये लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से लौटे रिश्तेदारों की ओर से घर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुम्बई पर गांव सुआ के बाग के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार उछल कर सडक़ पर जा गिरे। हादसे में विकास (22) पुत्र राकेश लोधी निवासी फिरोजपुर थाना मनियां, नत्थो (21) पत्नी सोनू लोधी निवासी फिरोजपुर और 8 वर्षीय अनुष्का पुत्री प्रताप लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान नत्थो की गोद में मौजूद उसका डेढ़ साल का बच्चा बल्लन उछल कर साइड से जा गिरा, जिससे वह सुरक्षित बच गया।

Hindi News / Dholpur / महाकुंभ से लौटे रिश्तेदार के कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे बाइक सवार देवर-भाभी समेत 3 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो