script28 तक हटवा सकेंगे नाम, फिर वसूली और एफआईआर | Names can be removed till 28th, then recovery and FIR | Patrika News
धौलपुर

28 तक हटवा सकेंगे नाम, फिर वसूली और एफआईआर

खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े सक्षम व्यक्तियों को चिन्हित कर राशन में उठाए गए गेहूं की पाई-पाई की वसूली की जाएगी। यह वसूली बाजार के हिसाब से की जोयगी। 28 फरवरी तक स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटवाने वाले व्यक्तियों को राहत दी जाएगी।

धौलपुरFeb 12, 2025 / 06:46 pm

Naresh

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना
धौलपुर. खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े सक्षम व्यक्तियों को चिन्हित कर राशन में उठाए गए गेहूं की पाई-पाई की वसूली की जाएगी। यह वसूली बाजार के हिसाब से की जोयगी। 28 फरवरी तक स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटवाने वाले व्यक्तियों को राहत दी जाएगी।
रसद विभाग 28 फरवरी के बाद गिव-अप अभियान में गेहूं की वसूली शुरू करेगा। जिला रसद अधिकारी कल्याण सहाय करोल ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्ति को स्वेच्छा से योजना से नाम हटवाने के लिए गिव-अप अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 837 परिवारों के 3758 व्यक्तियों ने गिव.अप योजना में आवेदन कर अपने नाम राष्ट्रीय सुरक्षा योजना से पृथक करा लिए हैं। राज्य सरकार द्वारा गिव अप अभियान के तहत स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा की सूची में से नाम हटवाने की प्रक्रिया को सरल करते हुए खाद्य विभाग की वेबसाइट पर नाम हटाने का विकल्प उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें आमजन घर बैठे ही अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवा सकते हैं।

Hindi News / Dholpur / 28 तक हटवा सकेंगे नाम, फिर वसूली और एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो