scriptकार्य की सुस्त गति पर कलक्टर दिखे नाराज, बोले- ठेकेदारों को दें नोटिस | dholpur | Patrika News
धौलपुर

कार्य की सुस्त गति पर कलक्टर दिखे नाराज, बोले- ठेकेदारों को दें नोटिस

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सुस्त गति पर नाराजगी जताई।

धौलपुरFeb 20, 2025 / 10:04 pm

rohit sharma

धौलपुर. अधिकारियों की बैठक लेते जिला कलक्टर।

धौलपुर. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सुस्त गति पर नाराजगी जताई।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने उन योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा जिनका कार्य पूरी तरह से संपन्न हो चुका है और जलापूर्ति चालू कर दी गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी योजनाओं को शीघ्र ही ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को हस्तांतरित किया जाए, ताकि ग्रामीण स्तर पर जलापूर्ति की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के अधीन रहे और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान तत्परता से किया जा सके।
धीमी गति पर नाराजगी, ठेकेदारों को नोटिस के निर्देश

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने उन योजनाओं की भी समीक्षा की। जिनकी प्रगति निर्धारित समय.सीमा के अनुसार नहीं हो रही है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां कार्य धीमी गति से चल रहा है, वहां संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी किया जाए और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए जाएं। जिला कलक्टर श्रीनिधि बीण्टीण् ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं को पूर्ण किया गया है, उनका धरातल पर भी प्रभावी रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को पूर्ण करने पर जोर

जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरेलू जल कनेक्शनों के वार्षिक लक्ष्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति की योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी स्रोतों की जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से की जाए। इसके अलावा प्रत्येक योजना स्थल पर कार्य संबंधी सूचना बोर्ड लगाए जाएं, ताकि स्थानीय लोगों को भी परियोजनाओं की जानकारी मिल सके।
जल आपूर्ति बढ़ाने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता

बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि स्वीकृत योजनाओं की कार्य गति को तेज किया जाएए ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में नल कनेक्शन द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन की प्राथमिकताओं को गंभीरता से लेने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्धारित समय.सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशाषी अभियंता लाल सिंह मीणा, खंड धौलपुर-बाड़ी के अधिशाषी अभियंता, सभी उपखंडों के सहायक अभियंता एवं जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आधा दर्जन गांवों में कार्रवाई, 6 विद्युत ट्रांसफार्मर उतारे

सैंपऊ. उपखंड इलाके में बुधवार को विद्युत निगम ने बकाया बिल वसूली को लेकर विशेष अभियान चलाया। करीब आधा दर्जन गांवों में कार्रवाई कर 6 ट्रांसफार्मर उतारे गए। साथ ही 4 ट्रांसफार्मर की सप्लाई को बंद किया गया है। एईएन पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया कि बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिले में अलग.अलग टीम सभी उपखंड क्षेत्र में डिफाल्टर उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया बुधवार को सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के गांव नुनहेरा, हाजीपुर, तसीमो एवं दखलीपुरा में बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ वसूली अभियान चलाया गया। वसूली अभियान के दौरान विद्युत निगम ने 5 लाख 45 हजार रू उपभोक्ताओं से वसूल किए हैं। इसके अलावा जिन डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने निगम की राशि को जमा नहीं कराया है। ऐसे गांव के छह ट्रांसफार्मर जप्त किए हैं। वही 4 ट्रांसफार्मर की सप्लाई को बंद कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान 30 उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम की राशि 40 लाख से अधिक की बकाया चली आ रही है।

Hindi News / Dholpur / कार्य की सुस्त गति पर कलक्टर दिखे नाराज, बोले- ठेकेदारों को दें नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो