थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि १९ फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि जिले में चोरी हुए मोबाइलों के कम्प्यूटर से लॉको को तोडक़र नए आईएमईआई नम्बर डालने का काम लखन होटल के पास शुभम मोबाइल प्वाइंट नामक दुकान पर किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां दुकान के अन्दर तीन व्यक्ति बैठे दिखे। पुलिस टीम दुकान के अंदर जाने लगी तो तीनों गेट पर खड़े हो गए। उन्हें समझाइश कर चोरी के मोबाइलों के लॉक तोड़े जाने की सूचना दी। कहा कि कम्प्यूटर की जांच करनी है। जिस पर तीन गुस्से में आ गए कि तुम कौन होते कम्प्यूटर जांचने वाले। हम तो ऐसे मोबाइल लॉक तोड़ेंगे। एएसआई योगेश कुमार ने दुकान के कम्यूटर को काउन्टर पर ही चैक कराने को कहा तो जिस पर तीनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आरोपित कांस्टेबल वेदांत को खींच कर दुकान में ले जाने लगे और उसके साथ मारपीट की। जिस पर उसे मुश्किल से छुड़ाया। इस बीच तीनों भागने लगे। जिस पर आरोपित विपिन गोयल पुत्र राकेश गोयल निवासी मलकपाडा बाड़ी व शिवम गोयल पुत्र राकेश गोयल निवासी मलकपाडा बाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपितों को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ करने में जुटी है।