scriptचोरी के मोबाइल मामले में जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला | Police team attacked while investigating a stolen mobile case | Patrika News
धौलपुर

चोरी के मोबाइल मामले में जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला

बाड़ी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में जांच करने गई टीम पर हमला के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक जना भाग निकला। आरोपितों ने एक पुलिस कांस्टेबल के मारपीट की और उसे दुकान में बंद करने का प्रयास किया।

धौलपुरFeb 21, 2025 / 05:56 pm

Naresh

चोरी के मोबाइल मामले में जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला Police team attacked while investigating a case of stolen mobile
– कांस्टेबल के साथ की मारपीट

– पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

dholpur, बाड़ी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में जांच करने गई टीम पर हमला के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक जना भाग निकला। आरोपितों ने एक पुलिस कांस्टेबल के मारपीट की और उसे दुकान में बंद करने का प्रयास किया।

संबंधित खबरें

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि १९ फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि जिले में चोरी हुए मोबाइलों के कम्प्यूटर से लॉको को तोडक़र नए आईएमईआई नम्बर डालने का काम लखन होटल के पास शुभम मोबाइल प्वाइंट नामक दुकान पर किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां दुकान के अन्दर तीन व्यक्ति बैठे दिखे। पुलिस टीम दुकान के अंदर जाने लगी तो तीनों गेट पर खड़े हो गए। उन्हें समझाइश कर चोरी के मोबाइलों के लॉक तोड़े जाने की सूचना दी। कहा कि कम्प्यूटर की जांच करनी है। जिस पर तीन गुस्से में आ गए कि तुम कौन होते कम्प्यूटर जांचने वाले। हम तो ऐसे मोबाइल लॉक तोड़ेंगे। एएसआई योगेश कुमार ने दुकान के कम्यूटर को काउन्टर पर ही चैक कराने को कहा तो जिस पर तीनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आरोपित कांस्टेबल वेदांत को खींच कर दुकान में ले जाने लगे और उसके साथ मारपीट की। जिस पर उसे मुश्किल से छुड़ाया। इस बीच तीनों भागने लगे। जिस पर आरोपित विपिन गोयल पुत्र राकेश गोयल निवासी मलकपाडा बाड़ी व शिवम गोयल पुत्र राकेश गोयल निवासी मलकपाडा बाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपितों को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ करने में जुटी है।

Hindi News / Dholpur / चोरी के मोबाइल मामले में जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला

ट्रेंडिंग वीडियो