scriptबकाया बिल नहीं भरने पर 4 हजार घरों की बिजली होगी बंद | If the outstanding bills are not paid, electricity of 4 thousand houses will be cut off | Patrika News
धौलपुर

बकाया बिल नहीं भरने पर 4 हजार घरों की बिजली होगी बंद

धौलपुर कस्बे मे 4 हजार घरेलू व अघरेलू उपभोक्ताओं पर डिस्कॉम का 6.5 करोड़ बकाया चल रहा है। डिस्कॉम के एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि कटे हुए उपभोक्ताओं से बकाया बिल राशि जमा कराने के लिए डिस्कॉम कार्मिकों के लगातार तगादा किया जा रहा है। कटे उपभोक्ताओ के पुरानी बकाया राशि जमा नहीं कराने पर विजिलेंस एवं बिजली बंद करने की कार्रवाई की जा रही है।

धौलपुरFeb 20, 2025 / 06:43 pm

Naresh

बकाया बिल नहीं भरने पर 4 हजार घरों की बिजली होगी बंद If the outstanding bills are not paid, electricity of 4 thousand houses will be cut off
– धौलपुर में कटे हुए कनेक्शनों पर 6.5 करोड़ रुपए का बकाया

धौलपुर. पुराने कटे हुए बिजली उपभोक्ताओ से बकाया राशि को जमा कराने की कार्रवाई डिस्कॉम ने तेज कर दी है। डिस्कॉम ने धौलपुर कस्बे मे 4 हजार घरों को चिह्नित किया है, जहा पूर्व मे विद्युत कनेक्शन थे और बकाया राशि पर कट गए। डिस्कॉम ने कटे हुए कनेक्शन वाले घर और उपभोक्ताओं की पहचान की है। इन उपभोक्ताओं के बकाया राशि जमा नहीं कराने पर विजिलेंस जांच करने व बिजली बंद करने की कार्यवाही की जा रही है।
धौलपुर कस्बे मे 4 हजार घरेलू व अघरेलू उपभोक्ताओं पर डिस्कॉम का 6.5 करोड़ बकाया चल रहा है। डिस्कॉम के एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि कटे हुए उपभोक्ताओं से बकाया बिल राशि जमा कराने के लिए डिस्कॉम कार्मिकों के लगातार तगादा किया जा रहा है। कटे उपभोक्ताओ के पुरानी बकाया राशि जमा नहीं कराने पर विजिलेंस एवं बिजली बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। एक्सईएन शर्मा ने बताया कि धौलपुर कस्बे मे पुराने विद्युत कनेक्शन उपभोक्ताओ पर बिल अभी भी बकाया है। ऐसे परिसर व उपभोक्ताओ की पहचान कर ली गई है। इसलिए बिजली बंद होने की असुविधा से बचने के लिए बकायेदार पुराना बकाया बिजली का बिल तुरंत जमा कराए। एक्सईएन ने बताया कि कस्बे में फीडर इंचार्जो के अलावा अधिकारियों की उच्च स्तर विशेष ड्यूटी लगाई हे जो खासतौर से कटे हुए कनेक्शनो के परिसरों की जांच कर रहे हैं। यदि ऐसे कटे उपभोक्ताओं की बिजली चालू मिलती है तो वीसीआर भरने की कार्रवाई भी की जा रही है।

Hindi News / Dholpur / बकाया बिल नहीं भरने पर 4 हजार घरों की बिजली होगी बंद

ट्रेंडिंग वीडियो