धौलपुर कस्बे मे 4 हजार घरेलू व अघरेलू उपभोक्ताओं पर डिस्कॉम का 6.5 करोड़ बकाया चल रहा है। डिस्कॉम के एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि कटे हुए उपभोक्ताओं से बकाया बिल राशि जमा कराने के लिए डिस्कॉम कार्मिकों के लगातार तगादा किया जा रहा है। कटे उपभोक्ताओ के पुरानी बकाया राशि जमा नहीं कराने पर विजिलेंस एवं बिजली बंद करने की कार्रवाई की जा रही है।
धौलपुर•Feb 20, 2025 / 06:43 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / बकाया बिल नहीं भरने पर 4 हजार घरों की बिजली होगी बंद