scriptAgniveer Bharti 2025: 25 हजार अग्निवीर भर्ती के लिए कल है आवेदन की अंतिम तारीख, जल्द करें अप्लाई | Agniveer Bharti 2025 Tomorrow is the last date to apply for 25 thousand Agniveer recruitment | Patrika News
शिक्षा

Agniveer Bharti 2025: 25 हजार अग्निवीर भर्ती के लिए कल है आवेदन की अंतिम तारीख, जल्द करें अप्लाई

Agniveer Bharti: इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, तकनीकी नर्सिंग सहायक, और महिला सैन्य पुलिस पदों पर नियुक्ति होगी।

भारतApr 24, 2025 / 12:54 pm

Anurag Animesh

Agniveer Bharti 2025

Agniveer Bharti 2025

Agniveer Recruitment 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे जल्द ही भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। संभावना है कि मई माह में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा से 72 घंटे पहले ई-मेल और मोबाइल पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भेजा जाएगा, जिसे लेज़र प्रिंटर से प्रिंट कर लाना अनिवार्य होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार होमगार्ड फिजिकल का एडमिट कार्ड आज से ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Agniveer Bharti 2025: भर्ती पद और योग्यता

इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, तकनीकी नर्सिंग सहायक, और महिला सैन्य पुलिस पदों पर नियुक्ति होगी। साथ ही, हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर, जेसीओ कैटरिंग और जेसीओ धार्मिक शिक्षक के पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC मुख्य परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश, एग्जाम रद्द करने की याचिका पर दिया फैसला

Agniveer Vacancy: दौड़ में बदलाव: अब चार ग्रुप, अतिरिक्त समय भी मिलेगा

पहले जहां 1.6 किलोमीटर दौड़ दो समूहों में होती थी, अब इसे चार श्रेणियों में बांटा गया है। अभ्यर्थियों को अब दौड़ पूरी करने के लिए 30 सेकंड अधिक का समय मिलेगा, यानी वे 6 मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी कर सकते हैं। इस बदलाव से अधिक युवाओं को विभिन्न पदों के लिए मौका मिलेगा और जो उम्मीदवार थोड़े समय के अंतर से पिछड़ जाते थे, उन्हें भी अवसर मिल सकेगा।
5:30 मिनट तक दौड़ पूरी करने पर: 60 अंक
5:31 – 5:45 मिनट: 48 अंक
5:46 – 6:00 मिनट: 36 अंक
6:01 – 6:15 मिनट: 24 अंक

Agniveer Bharti 2025: दो महत्वपूर्ण बदलाव

एक फॉर्म से दो पदों के लिए आवेदन: इस बार अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार दो पदों के लिए एक ही आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इससे चयन के अधिक मौके मिलेंगे।
नई दौड़ श्रेणियां: दौड़ की प्रक्रिया में बदलाव करके चार ग्रुप बनाए गए हैं, जिससे अलग-अलग समय सीमा में दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को उनके अनुकूल पदों पर चयनित किया जा सकेगा।

यह खबर भी पढ़ें:- Allahabad University में प्रोफेसर के 317 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

Hindi News / Education News / Agniveer Bharti 2025: 25 हजार अग्निवीर भर्ती के लिए कल है आवेदन की अंतिम तारीख, जल्द करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो