फिलहाल, घटना प्रकाश में आने के बाद थाना कोतवाली देहात व इटियाथोक पुलिस ने गन्ना क्रय केंद्र पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने बताया कि इटियाथोक थाने से पुलिस एक व्यक्ति को लेकर आई है। उसके चोट लगी है। फायर इंजरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। रेडियोलॉजिस्ट और सर्जन देखेंगे। इसके विषय में हम कुछ नहीं बता पाएंगे। यह जांच का विषय है।
Bahraich News: एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को 27 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक बोले- तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घायल को इलाज और मेडिकल के लिए भेजा गया है।