scriptगोरखपुर में कोचिंग से लौट रही छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश, विरोध पर मोबाइल नंबर फेंक कर भागा शोहदा | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में कोचिंग से लौट रही छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश, विरोध पर मोबाइल नंबर फेंक कर भागा शोहदा

गोरखपुर में ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। मनबढ़ शोहदे ने छात्रा को जबरन बाइक पर बिठाने की भी कोशिश किया।

गोरखपुरMar 01, 2025 / 11:31 pm

anoop shukla

गोरखपुर में शोहदे लगातार छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शाहपुर थानाक्षेत्र का है, यहां असुरन क्षेत्र में कोचिंग से लौट रही छात्रा से बाइक सवार युवक ने छेड़खानी की और जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाने की कोशिश भी किया। छात्रा के विरोध पर आरोपी अपना मोबाइल नंबर फेंककर भाग गया।घर पहुंचकर छात्रा ने बहन को जानकारी दी, जिसके बाद शाहपुर पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए आरोपी शोहदे संदीप पांडेय निवासी सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें

Bahraich Accident: बारातियों की कार खड़े ट्रक में घुसी, एक की मौत 6 घायल

कोचिंग से लौट रही छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बिठाने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक छात्रा रोज की तरह असुरन क्षेत्र स्थित कोचिंग से शाम छह बजे घर लौट रही थी, तभी उधर से गुजर रहे बाइक सवार युवक ने उसे रोककर जबरदस्ती हाथ पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने की कोशिश की। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी अपना मोबाइल नंबर फेंक कर भाग निकला।शाम करीब 7:30 बजे छात्रा अपने जीजा के साथ बाहर निकली तो आरोपी शोहदा फिर वहीं मंडरा रहा था। छात्रा के बताने पर जीजा ने उसे रोककर पूछताछ की, जिस पर आरोपी छात्रा के जीजा से मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।शाहपुर इंस्पेक्टर नीरज राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में कोचिंग से लौट रही छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश, विरोध पर मोबाइल नंबर फेंक कर भागा शोहदा

ट्रेंडिंग वीडियो