शिक्षा के स्तर में आ रही गिरावट पर व्यक्त की गई चिंता
जिले में शिक्षा व्यवस्था में भारी कमी और सामाजिक मुद्दों की स्थिति विकराल होती जा रही है। ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने जिले में शिक्षा के स्तर में हो रही लगातार गिरावट, शिक्षकों की कमी, प्राइवेट विद्यालयों में प्रवेश शुल्क, ड्रेस व किताबों हो रही विद्यार्थियों से खुली लूट, जिले में बगैर मानक व मान्यता से संचालित हो रहे विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों की जांच व जो मान्यता प्राप्त नहीं है उन्हें बंद करने की मांग, सदर चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था, अवैध बस-टैक्सी स्टैंड जैसे अनेक मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। साथ ही दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रमुख छात्रावास नाथ चंद्रावत में पीएसी के अवैध कब्जे को खाली कराने, नशाखोरी और अन्य अवैध गतिविधियाँ युवाओं के बीच तेजी से फैल रही हैं, जिससे समाज में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है।
मयंक राय, गोरक्ष प्रान्त मंत्री
अभाविप गोरक्ष प्रान्त मंत्री मयंक राय ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहद गिर चुका है। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, बुनियादी ढांचे की अव्यवस्था और सुविधाओं का अभाव छात्रों की पढ़ाई में गंभीर बाधाएं उत्पन्न कर रहा है। कई स्कूलों में बच्चों के लिए पर्याप्त कक्षाएं, पुस्तकालय और प्रयोगशालाएं भी उपलब्ध नहीं हैं, प्रवेश शुल्क के रूप में प्राइवेट विद्यालयों द्वारा अवैध वसूली की जा रही, महाविद्यालय बगैर मानक के संचालित हो रहे हैं, जिससे उनकी शैक्षिक क्षमता प्रभावित हो रही है।
शुभम गोविंद राव, महानगर मंत्री
गोरखपुर महानगर मंत्री शुभम गोविन्द राव ने कहा कि संगठन देशभर में छात्र हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहते हुए समाज सुधार के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर योगदान देता अभाविप ने विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रों की समस्याओं को हल करने, शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने तथा युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाने के लिए कई अभियान चलाए हैं।उक्त अवसर पर प्रान्त सह मंत्री श्री निखिल गुप्ता, श्री अर्पित कसौधन, विभाग संगठन मंत्री श्री राजवर्धन, सुश्री सम्पदा द्विवेदी, श्री रमेश सिंह मौजूद रहे।