scriptजनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील बनें अधिकारी, सात दिनों में मामले निस्तारित किए जाएं : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट | Patrika News
गोरखपुर

जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील बनें अधिकारी, सात दिनों में मामले निस्तारित किए जाएं : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने विगत सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र के निस्तारित मामलों के सत्यापन कराकर शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच भी कराया, उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर शिकायतो का निस्तारण कराकर सदर तहसील को रिर्पोट प्रस्तुत करे।

गोरखपुरMar 01, 2025 / 07:05 pm

anoop shukla

शनिवार को गोरखपुर सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया कि अधिकारी जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर जमीनी स्तर पर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है और जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एंव समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें

संगम स्नान बना काल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन छात्र डूबे, परिवार का इकलौता चिराग बुझा

7 दिनों के अंदर मामलों को निस्तारित किया जाए

अधिकारियों के सामने आए हुए मामलों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता नही होनी चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। उक्त निर्देश ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कही इस अवसर पर सदर तहसील में आये मामलों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।

जनता की शिकायतों का निस्तारण स्वयं करें

ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि जन शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापरक किया जाये। शिकायतों के गुणवक्तापरक निस्तारण न होन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी नियमित भ्रमण करते रहे। जनता के शिकायतो का निस्तारण स्वयं करे अधीनस्थ पर ना छोडे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, अपर एसडीएम सदर कुंवर सचिन सिंह, तहसीलदार सदर ध्रुवेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे, नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव, तहसीलदार हिमांशु सिंह, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन, कानूनगो लेखपाल अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील बनें अधिकारी, सात दिनों में मामले निस्तारित किए जाएं : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

ट्रेंडिंग वीडियो