scriptCFO द्वारा प्रयागराज संगम तट के पवित्र गंगाजल का हुआ वितरण…जनता ने की शासन, प्रशासन की सराहना | CFO distributed holy Ganga water from Prayagraj Sangam coast..People praised the government and administration | Patrika News
गोरखपुर

CFO द्वारा प्रयागराज संगम तट के पवित्र गंगाजल का हुआ वितरण…जनता ने की शासन, प्रशासन की सराहना

प्रयागराज महाकुंभ की समाप्ति के बाद योगी सरकार ने हर जिले में संगम का पवित्र जल वितरित करने की योजना बनाई है। इसी क्रम में आज CFO गोरखपुर के नेतृत्व में पवित्र संगम जल का वितरण किया गया है।

गोरखपुरMar 03, 2025 / 07:28 pm

anoop shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपेक्षानुसार तथा अपर महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा उ०प्र० श्रीमती पद्मजा चौहान व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार, सीएफओ गोरखपुर जसवीर सिंह के नेतृत्व में महाकुम्भ आयोजन के पश्चात, फायर सर्विस गोरखपुर द्वारा प्रयागराज संगम तट का पवित्र गंगाजल जनपद गोरखपुर में लाकर आम जनमानस में वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें

राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश, पुलिस ने ISI के आतंकवादी को हैंड ग्रेनेड के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में फायर टैंकर लाया गया

पवित्र गंगाजल वितरण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में फायर टेंकर लाया गया जहां पुलिस परिवार तथा आम श्रद्धालु उपस्थित होकर, पहले गंगाजल का पूजा किया तथा पुष्प अर्पित कर सभी लोगों ने माॅं गंगा के प्रति सम्मान प्रकट किया। पूजा के पश्चात पुलिस परिवार के लोग, जो ड्यूटी के कारण महाकुम्भ नहीं जा सके थे, उन सभी का परिवार तथा बड़े संख्या में आसपास में रह रहे आम श्रद्धालु उपस्थित होकर, कतारबद्ध तरीके सभी लोगों ने गंगाजल प्राप्त किया।गंगाजल प्राप्त कर रहे लोगों में अति प्रसन्नता के साथ माॅं गंगा के प्रति सच्ची श्रद्धा और आस्था का भाव था। सैकड़ों श्रद्धालु उत्साह के साथ स्वच्छ पात्र में गंगा जल भर रहे थे तथा इस व्यवस्था के साथ शासन प्रशासन का सराहना कर रहे थें।

CFO के नेतृत्व में बांटा गया संगम का पवित्र जल

सीएफओ गोरखपुर जसवीर सिंह के नेतृत्व में फायर सर्विस गोरखपुर का प्रथम फेज के तहत गंगाजल उपरोक्त स्थानों पर पवित्र गंगाजल वितरण किया गया है। कल दिनांक 04.03.25 को भी शहर के विभिन्न सोसायटी तथा कॉलोनी में गंगाजल वितरण किया जाएगा। इस मौके पर फायर सर्विस गोरखपुर के प्रभारी सरोज कुमार सिंह, रमेश चंद, अनिल कुमार सिंह, आशीष नन्दन सिंह, राघवेन्द्र शाही, बृजेश सिंह, विकास शर्मा, गुड्डू कुमार, अभिषेक सिंह, दिनेश यादव, विन्ध्वासिनी सिंह, निर्भय राय, बसंत सिंह, आचार्य परमात्मा तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।

Hindi News / Gorakhpur / CFO द्वारा प्रयागराज संगम तट के पवित्र गंगाजल का हुआ वितरण…जनता ने की शासन, प्रशासन की सराहना

ट्रेंडिंग वीडियो