scriptगोरखपुर में बाउंड्री निर्माण को लेकर मारपीट…पूर्व चेयरमैन सहित चार घायल | Fight over boundary construction in Gorakhpur… Four people including former chairman arrested | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में बाउंड्री निर्माण को लेकर मारपीट…पूर्व चेयरमैन सहित चार घायल

गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र में विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मार पीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है।

गोरखपुरMar 02, 2025 / 06:31 pm

anoop shukla

शनिवार को जमीन पर कब्जे को लेकर गोरखपुर के पिपराइच नगर पंचायत के गढ़वा चौक के पास हुए विवाद में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेत्री अनुपमा आर्या, पति मुरारी लाल, पुत्र सूर्यांश गुप्ता के साथ मनबढ़ों ने जमकर मारपीट की,इस घटना में तीनों घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष के शहनवाज को भी चोट आई है।
यह भी पढ़ें

जज ने 12 साल तक नहीं दिया बीवी को गुजारा भत्ता, 35 बार टली सुनवाई, HC ने लगाई फटकार

विवादित भूमि पर बाउंड्री निर्माण को लेकर हुई मारपीट

जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार गढ़वा चौक के पास मुख्य मार्ग पर 29 डिसमिल जमीन है। यहां कब्जे की बात को लेकर विगत कई माह से दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। शनिवार सुबह करीब 15 मजदूरों के साथ कुछ लोगों चहारदीवारी का निर्माण शुरू करा दिया।निर्माण की जानकारी होने पर पूर्व अध्यक्ष अनुपमा आर्या, पति व पुत्र के साथ पहुंचीं। इसके बाद दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गई। इस पूरे मामले की शिकायत पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपमा आर्या ने प्रशासनिक अधिकारियों से की है। DM ने SDM सदर को मामले की जांच सौंपी है। दूसरे पक्ष के शाहनवाज ने बताया कि बतौर वारिस वह उस जमीन पर काबिज है लेकिन विपक्षी पूर्व चेयरमैन अनुपमा आर्या, उनके पति व बेटे ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस संबंध में SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में बाउंड्री निर्माण को लेकर मारपीट…पूर्व चेयरमैन सहित चार घायल

ट्रेंडिंग वीडियो