महाप्रबंधक सौम्या माथुर, स्टेशन डायरेक्टर के नेतृत्व में महिलाओं ने संभाली पूरी व्यवस्था
शनिवार को NE रेलवे जीएम सौम्या माथुर के नेतृत्व में स्टेशन डायरेक्टर जेपी सिंह के सुपरविजन में सभी महिलाओं ने सुबह से लेकर शाम तक स्टेशन को बड़े ही स्मूथली संभाला। रेलवे स्टेशन पर रूट रिले इंटरलाकिंग पैनल पर जहां 5 स्टेशन मास्टर एक गाड़ी लिपिक, एक ग्रुप डी स्टाफ, 4 सिगनल स्टाफ ने गाडिय़ों का परिचालन किया।
RSEE अधिकारी जया ने केक काटकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया
यह कार्य बेहद कठिन होता है. इनके बेहतर कार्य को देखते हुए महिला अधिकारी आईआरएसईई जया द्विवेदी ने केक काटकर सभी महिला कर्मियों का उत्साहवर्धन किया. इसी क्रम में बुकिंग आफिस, रिजर्वेशन आफिस, सभी गेट पर टीसी, सफाईकर्मी, इलेक्ट्रिकल स्टाफ, मैकेनिकल स्टाफ, आरपीएफ, जीआरपी स्टाफ, रनिंग रुम स्टाफ, इंक्वायरी आफिस, पार्सल, पार्किंग स्टाफ ने सेवाएं दी.
विभागों में महिला कर्मियों की संख्या
आरआरआई (आपरेशन) – 7,आरआरआई (एसएसटी)- 4 टीसी – 6, जीआरपी – 2, आरपीएफ 8, बुकिंग स्टाफ – 11, पीआरएस – 6 लॉबी – 9, रनिंग रुम – 33, मैकेनिकल स्टाफ – 40, मैकेनिकल स्टाफ – 200, ,पार्सल – 2, इंक्वॉयरी – 3, ईएनएचएम 40
CPRO , पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर)
सीपीआरओ, एनई रेलवे अमित सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन परिचालन तक के कार्य को महिला कर्मियों ने बखूबी निभाई हैैं. इंटरनेशनल वीमेंस डे के मौके पर 373 महिला कर्मियों ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अपना योगदान देकर अब तक का रिकार्ड बनाया है यह सराहनीय है।