scriptएमपी की सड़कों पर साइकिल चलाते दिखे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, खेला क्रिकेट, देखें फोटो, वीडियो | Energy Minister Pradhyuman Singh Tomer Run Bicycle played cricket gwalior news see photos | Patrika News
ग्वालियर

एमपी की सड़कों पर साइकिल चलाते दिखे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, खेला क्रिकेट, देखें फोटो, वीडियो

Minister Pradhuman Singh Tomar: ऊर्जा मंत्री प्रद्यूम्न सिंह तोमर ने मस्ती में बिताया छुट्टी का दिन, साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, क्रिकेट भी खेला… आप भी देखें तस्वीरें…

ग्वालियरMar 23, 2025 / 03:45 pm

Sanjana Kumar

Minister Pradhuman Singh Tomar

Minister Pradhuman Singh Tomar

Minister Pradhuman Singh Tomar: अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने-पहचाने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अनूठे अंदाज में नजर आए। उनकी रविवार की सुबह स्वच्छता, पर्यावरण और सेहत के नाम रही। दरअसल रविवार 23 अगस्त को वे ग्वालियर की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आए। हर किसी की नजर उन्हीं पर थी। यही नहीं उनके साथ उनके समर्थक भी साइकिल और स्कूटर से उनके पीछे चल रहे थे।

सब्जियां और फल खरीदे

गजब तो तब हुआ जब, वे साइकिल लेकर सीधे हजीरा इंटक मैदान पहुंच गए। यहां पहले सब्जी मंडी पहुंचे। मोल-भाव करके सब्जी और फल खरीदे। बता दें कि रविवार की सुबह मंत्री जी ने न्यू कॉलोनी स्थित अपने घर से साइकिल ली और उसे चलाते-चलाते वे इंटक मैदान पहुंचे थे। ऊर्जा मंत्री ने सब्जी मंडी से लौकी, टमाटर, आलू, प्याज के साथ ही तरबूज भी खरीदा। इस दौरान सब्जी वालों ने उनसे पैसे लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन वे पैसे देकर ही माने।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर, खेला क्रिकेट भी

साइकिल पर शहर का भ्रमण करने निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradhuman Singh Tomar) ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की।। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए वे साइकिल चला रहे हैं। अब वे सप्ताह में एक बार साइकिल चलाया करेंगे। उन्होंने लोगों को प्रदूषण मुक्त समाज बनाने के लिए साइकिल का अधिक उपयोग करने को भी कहा। उन्होंने अपील की कि सप्ताह में कम से कम एक दिन लोगों को कार, बाइक के बजाय साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए।

मंत्री जी ने खेला क्रिकेट


सब्जी खरीदने के बाद ऊर्जा मंत्री ने वहां क्रिकेट खेल रहे लोगों के साथ क्रिकेट का आनंद भी लिया। इस दौरान वो बल्लेबाजी करते दिखे। उन्होंने कहा खेलेगा ग्वालियर, तभी तो आगे बढ़ेगा ग्वालियर।

एक्स पर शेयर की पोस्ट

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार की छुट्टी का आनंद बड़े ही अनूठे और सकारात्मक संदेश देते हुए लिया। वहीं साइकिल चलाने से लेकर क्रिकेट खेलने तक की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर कीं। आप भी देखें मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अनूठा अंदाज दिखाती तस्वीरें

X अकाउंट पर शेयर कीं तस्वीरें

युवाओं के साथ खेला क्रिकेट, बोले खेलेगा ग्वालियर, तभी तो आगे बढ़ेगा ग्वालियर

यहां देखें तस्वीरें


ये भी पढ़ें: डॉक्टर की संदिग्ध मौत का मामला, पिता का दावा सैक्स रैकेट चलाता है दामाद अभिजीत

Hindi News / Gwalior / एमपी की सड़कों पर साइकिल चलाते दिखे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, खेला क्रिकेट, देखें फोटो, वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो