इसकी एक तस्वीर सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने शिवाय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सीएम मोहन यादव और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
सिंधिया ने एक्स पर लिखा- मैं सीएम और पुलिस के लगातार संपर्क में था
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे शिवाय अपहरण केस (Shivay Kidnapping Case) को लेकर सीएम मोहन यादव और पुलिस प्रशासन के लगातार संपर्क में थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि- शिवाय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव और पुलिस प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में था। आगे सिंधिया ने कहा कि- मामले की त्वरित कार्रवाई के लिए उनका हृदय से आभार।
शिवाय पर लुटाया प्यार
शिवाय और उसके परिवार से मिलने ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया तस्वीर में बच्चे पर लाढ़ दिखाते नजर आ रहे हैं। शिवाय अपहरण मामले में बड़ा खुलासा, एक साल में एक ही परिवार के दूसरे बच्चे का अपहरण क्यों? अपहरणकर्ताओं का शॉर्ट एनकाउंटर, दो के पैर में लगी गोली, दो फरार रैकी कर शिवाय को किया था किडनैप
बता दें कि शिवाय की मां आरती गुप्ता की आंखों में मिर्ची झोंककर किडनैपर्स उनके मासूम बेटे शिवाय को उठाकर ले गए थे। इस मामले में सामने आया था कि किडनैपर्स ने शिवाय के अपहरण की कैसे साजिश रची थी। रैकी कर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं दो अब भी फरार हैं। इसके साथ ही चार आरोपियों के अलावा मास्टर माइंड पांचवें शख्स का भी नाम सामने आया।