मिनी स्टेडियम बनाया, 20 फीट की स्क्रीन पर मैच
जीवाजी क्लब में इस महत्वपूर्ण मैच के लिए जोरदार तैयारियां की गई हैं। पूर्व सचिव डॉ.नीरज कौल ने बताया कि क्लब के लॉन में मिनी स्टेडियम बनाकर उसमें नेट्स लगाई गई है। इसमें प्रैक्टिस पिच भी बनाई है। क्लब के करीब 2500 सदस्य परिवार के साथ मैच को लाइव प्रोजेक्टर के जरिए 20 फीट की स्क्रीन पर देखेंगे। इस दौरान खानपान स्टॉल, ढोल, आतिशबाजी की व्यवस्था भी की जा रही है।
कैट लगा रहा बड़ी स्क्रीन
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भी शहर के व्यापारी एवं उद्योगपतियों को भारत-पाकिस्तान(India and Pakistan) क्रिकेट मैच दिखाने की व्यवस्था की है। इसके लिए इन्दरगंज चौराहे पर बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है। मुय अतिथि कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन होंगे। कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री विवेक जैन एवं कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके चलते बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है। इस अवसर पर कैट कृष्णा प्रीमियम लीग में विजयी महिला टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। महिला टीम की कप्तान सरगम सोलंकी ने सभी टीम मेंबर से आग्रह किया है कि वह रविवार शाम को मैच का भी आनन्द ले और जीते गए चांदी के सिक्के प्राप्त करें।