scriptएमपी में आज आ रहा ‘न्यू वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’, 24 जिलों में पलटेगा मौसम | 'New Western Disturbance' is coming in MP today, weather will change in 24 districts | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में आज आ रहा ‘न्यू वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’, 24 जिलों में पलटेगा मौसम

MP Weather Update: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 24 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के आने से मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

ग्वालियरMar 24, 2025 / 10:44 am

Astha Awasthi

Western Disturbance

Western Disturbance

MP Weather Update: पूरे एमपी में मार्च के दूसरे पखवाड़े में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहे है। ग्वालियर में अभी भी दिन में गर्मी के साथ रात को हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। हालात यह हो गए हैं कि पिछले तीन दिनों से रात का तापमान 16 डिग्री पर ही स्थिर होकर रह गया है।
वहीं दिन का तापमान कई दिनों से 34 से 35 डिग्री के आसपास चल रहा है। बीते दिन सुबह से ही मौसम बढ़ता रहा। इसके चलते दिन में गर्मी का अहसास बना रहा। वहीं शाम होते ही मौसम में हल्का सा बदलाव आने लगा।

आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 24 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के आने से मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं। दो से तीन दिनों तक तापमान लगभग ऐसा ही रहेगा। उसके बाद एक बार फिर से तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होने की संभावना बनी हुई है। रविवार को अधिकतम तापमान 34.7 और न्यूनतम 16.3 डिग्री किया गया।
ये भी पढ़ें: एमपी में इस योजना से 5 लाख तक फ्री में इलाज, फोन पर ले सकेंगे अपॉइंटमेंट

रात में हल्की ठंडक

रात का तापमान तीन दिन से स्थिर बना हुआ है। जिसमें तीन दिनों से 16.3 से 16.9 डिग्री तक आ गया है। इसके चलते रात को कम ही गर्मी का अहसास हो रहा है।

ऐसे बदला दिन का तापमान

  • सुबह- 5.30- 17.6
  • सुबह- 8.30- 22.6
  • सुबह- 11.30- 31.4
  • दोपहर- 2.30- 33.2
  • शाम – 5.30- 32.2

Hindi News / Gwalior / एमपी में आज आ रहा ‘न्यू वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’, 24 जिलों में पलटेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो