scriptWeekly Love Horoscope Aries to Virgo: इन 4 राशियों को मिल सकता है अपनी पसंद का लाइफ पार्टनर, जानें अन्य राशियों के लिए प्रेम के विषय में कैसा रहेगा यह सप्ताह | Weekly Love Horoscope Aries to Virgo Aries Taurus GeminiVirgo 4 zodiac signs life partner choice know this week regarding love other zodiac signs Saptahik Love rashifal 17 To 23 February | Patrika News
राशिफल

Weekly Love Horoscope Aries to Virgo: इन 4 राशियों को मिल सकता है अपनी पसंद का लाइफ पार्टनर, जानें अन्य राशियों के लिए प्रेम के विषय में कैसा रहेगा यह सप्ताह

Weekly Love Horoscope Aries to Virgo: 4 राशियों के लिए 17 से 23 फरवरी तक यह सप्ताह बहुत शानदार रहने वाला है। अगर भी आप अपनी लव लाईफ के बारे में जनना चाहते हैं। तो यहां दीप्ति शर्मा से जानिए। आने वाला सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है? आपके प्रेम संबंधों में क्या उतार-चढ़ाव आने वाला है? (साप्ताहिक लव राशिफल 17 से 23 फरवरी 2025)

भारतFeb 17, 2025 / 09:03 am

Sachin Kumar

Weekly Love Horoscope Aries to Virgo

मेष से कन्या तक का साप्ताहिक लव राशिफल

Weekly Love Horoscope Aries to Virgo: मेष से कन्या राशि वालो तक के लोगों के लिए साप्ताहिक लव राशिफल के अनुसार यह सप्ताह प्रेम संबंधों के मामले कुछ खास बदलाव लेकर आया है। यहां पढ़िए अपनी राशि के बारे में 17 से 23 फरवरी तक का साप्ताहिक लव राशिफल

Aries Weekly Love Horoscope: मेष राशि का साप्ताहिक लव राशिफल

Aries Weekly Love Horoscope 17 To 23 February 2025: मेष राशिवालों के लिए आने वाला सप्ताह प्रेम और संबंधों के लिए बहुत ही जबरदस्त रहने वाला है। इस दौरान आप जो सपना देखे थे उसे अपने पार्टनर के साथ मिलकर पूरा करेंगे। अगर आप ड्रीम गर्ल या ड्रीम बॉय की चाहत रखते हैं तो वह आपकी जिंदगी में आ रहा है। अगले हफ्ते लवर का कार्ड है। आपको कहा जा रहा है कि इस हफ्ते आप पार्टनर को जितना समझेंगे उतना ही आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ बेतरीन समय बिता पाएंगे। आपकी प्रोफेशनल लाइफ और बाकी जिंदगी भी बहुत ही जबरदस्त रहने वाली है।

Weekly Love Rashifal Taurus: साप्ताहिक लव राशिफल वृषभ राशि

Weekly Love Rashifal Taurus 17 To 23 February 2025:वृषभ राशि वालों के लिए आने वाला हफ्ता प्रेम और संबंधों के लिए बहुत ज्यादा जबरदस्त रहेगा। प्रेम की ऊर्जा बहुत हाइपर रहने वाली है। इस दौरान आप अपने प्रेम को लेकर बहुत ज्यादा स्ट्रांग रहेंगे। आपका कम्युनिकेशन बहुत अच्छा रहेगा। आपके पार्टनर आपसे खुश और उत्तेजित रहेंगे। आपको कहा जा रहा है कि जो भी चीज आपके लिए ठीक नहीं है या आपके रिश्ते में अचानक और बहुत तेज घटित होने वाला है तो ऐसे में अपनी उन आदतों को छोड़ना पड़ेगा। आपको अपने पार्टनर को समझने की जरूरत है। क्योंकि उग्रता जब अधिक रहेगी तो प्यार भी हाई डेंसिटी में होगा। लेकिन प्यार के साथ अगर किसी प्रकार की कोई ऐसी चीज है जो आपकी पार्टनर आपकी पसंद नहीं करते हैं। जैसे आपका अपने पार्टनर के साथ व्यवहार सही नहीं है या कोई ऐसी बात जो उनको पसंद नहीं है। ऐसे चीजों में सुधार लाना होगा।

Gemini Weekly Love Rashifal: मिथुन का साप्ताहिक लव राशिफल

Gemini Weekly Love Rashifal 17 To 23 February 2025:मिथुन राशि वालों के लिए कहा जा रहा है जो आने वाला हफ्ता प्रेम और संबंध के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि आपके संबंधों में कुछ नया होने की संभावना है। अगर आप पहले से ही मैरिड हैं तो आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ नया करें। अपने रिलेशनशिप में कुछ अच्छा और बेहतरीन करने का प्रयास करें। कुछ ऐसा करें जो पैटर्न और लीक से हटकर हो। जिसके बारे में आपके पार्टनर ने भी कभी नहीं सोचा हो। इस दौरान आप नए संबंध के लिए भी अग्रेषित हो सकते हैं। आपके विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। कुल मिलाकर आपका जो रिश्ता है वह एक नए मुकाम पर भी जा सकता है। अगर आप प्रेमी जोड़े हैं तो आप शादी के बंधन में भी बन सकते हैं।

Weekly Cancer Love Horoscope: साप्ताहिक कर्क लव राशिफल

Weekly Cancer Love Horoscope 17 To 23 February 2025: कर्क राशि वालों के लिए आने वाला हफ्ता प्रेम संबंधों में मानसिक तनाव से भरा हो सकता है। आप अपनी लव लाइफ को और अपनी प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस नहीं कर पाएंगे। आपको कहा जा रहा है कि अत्यधिक काम करने से बचें। क्योंकि कर्क राशि के लोगो भावनात्मक रूप से कनेक्ट होते हैं तो कहीं आप दूसरों को खुश करने के चक्कर में अपनी परेशानी मोल ना लें। आपको कहा जा रहा है कि प्रेम और संबंधों के विषय में आप स्पष्ट रूप से अपनी बात को रखें। कहीं ऐसा ना हो कि आप दूसरों को खुश करने के चक्कर में खुद का ही नुकसान कर लें। इस हफ्ते प्रेम और रिलेशनशिप के मामले में आप कुछ कंप्रोमाइज करते नजर आ रहे हैं। दूसरों को खुश करने का प्रयास करेंगे। लेकिन डिवाइन यही चाहते हैं कि आप ऐसा ना करें अपनी खुशी का भी ख्याल रखें।

Singh Weekly Love Rashifal: सिंह का साप्ताहिक लव राशिफल

Singh Weekly Love Rashifal 17 To 23 February 2025: सिंह राशि वालों के लिए आने वाला आपका प्रेम और संबंधों के विषय में किसी प्रकार की दूरियां दिखा रहा हैं। संबंधों में किसी प्रकार का दुख दिख रहा है। जो युगल है वह ब्रेकअप भी कर सकते हैं। तो ऐसे में सिंह राशि वालों को इस हफ्ते अपने इमोशंस को कंट्रोल में रखने की जरूरत है। आपको कहा जा रहा है कि आप एक नई शुरुआत करेंगे। कुछ नया आपकी लाइफ में होने वाला है उसकी तरफ आपको फोकस करने की जरूरत है।

Weekly Virgo Love Rashifal: साप्ताहिक कन्या लव राशिफल

17 To 23 February 2025 Weekly Virgo Love Rashifal:कन्या राशि वालों के लिए आने वाला हफ्ता बहुत ही बेहतरीन गुजरने वाला है। अपने प्रेमी के साथ अपने पार्टनर के साथ एक बहुत अच्छा समय व्यतीत करेंगे। कहीं घूमने जा सकते हैं, सरप्राइज डेट पर जा सकते हैं, सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं, कुल मिलाकर यह पूरा हफ्त हंसते खेलते बीतने वाला है। कोई सेलिब्रेशन का हिस्सा भी आप हो सकते हैं। आपको सलाह है कि इस मोमेंट को पूरी तरह इंजॉय करना चाहिए।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Love Horoscope Aries to Virgo: इन 4 राशियों को मिल सकता है अपनी पसंद का लाइफ पार्टनर, जानें अन्य राशियों के लिए प्रेम के विषय में कैसा रहेगा यह सप्ताह

ट्रेंडिंग वीडियो