scriptIT Park: जबलपुर में टेक्नोपार्क की दूसरी बिल्डिंग तैयार, 5 कम्पनियों ने दिखाई निवेश में रुचि | IT Park: Second building of Technopark ready in Jabalpur, 5 companies interested in investment | Patrika News
जबलपुर

IT Park: जबलपुर में टेक्नोपार्क की दूसरी बिल्डिंग तैयार, 5 कम्पनियों ने दिखाई निवेश में रुचि

IT Park: बरगी हिल्स आइटी पार्क में आइटी कम्पनियों को अब अतिरिक्त स्थान मिलेगा। टेक्नो पार्क बिल्डिंग-2 तैयार हो गई है।

जबलपुरMar 29, 2025 / 05:15 pm

Lalit kostha

IT Park

IT Park

IT Park: बरगी हिल्स आइटी पार्क में आइटी कम्पनियों को अब अतिरिक्त स्थान मिलेगा। टेक्नो पार्क बिल्डिंग-2 तैयार हो गई है। अप्रेल में मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीएसइडीसी) को निर्माण एजेंसी बिल्डिंग हेंडओवर कर देगी। कम्पनियां यहां आने के लिए आतुर हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आवेदन आने शुरू हो गए हैं। पांच कंपनियों ने कारपोरेशन को आवंटन के लिए पत्र भेजे हैं।

जबलपुर में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, 1800 करोड़ का बजट पेश

IT Park

IT Park: निर्माण एजेंसी अप्रेल में एमपीएसइडीसी के सुपुर्द करेगी इमारत

जबलपुर में जब से आइटी पार्क खुला है तभी से यहां मैन्युफैक्चरिंग और ऑपरेशनल कंपनियां आना शुरू हो गई थीं। आईटी पार्क में मैन्युफैक्चरिंग एरिया में एक भी प्लॉट खाली नहीं हैं। इनकी बुकिंग शुरूआत में हो गई थी। अब जो निवेशक तय अवधि में अपनी यूनिट को नहीं लगा रहा है, उसके भूखंडों का आवंटन भी निरस्त किया जा रहा है। ऐसी कार्रवाई लगातार हो रही है। लेकिन उसके बाद कुछ ही समय में भूखंडों को लेने वाले दूसरे निवेशक यहां इकाई लगाने के लिए आ जाते हैं।
IT Park

Technopark : एक लाख वर्गफीट क्षेत्रफल

मैन्युफैक्चरिंग के साथ ही कॉल सेंटर, डेटा सेंटर, सर्विस सेंटर और दूसरे कामों के लिए आइटी पार्क में एमपीएसइडीसी ने भव्य इमारत का निर्माण किया है। इसका नाम टेक्नोपार्क रखा गया है। पहली बिल्डिंग के पूरा होते ही इसमें आइडिया और पेटीएम सहित दूसरी और बड़ी कंपनियों ने अपना वर्कप्लेस बना लिया था। जब इसमें जगह नहीं बची तो इसी की तरह दूसरी बिल्डिंग के निर्माण की जरुरत महसूस की गई। उसका काम तो तीन साल पहले शुरू हुआ। इसका क्षेत्रफल भी पुरानी टेक्नोपार्क बिल्डिंग की तरह एक लाख वर्गफीट है। इसमें बेसमेंट के अलावा पांच मंजिल हैं।
IT Park

Technopark रोजगार के साथ निवेश बढे़गा

वर्तमान टेक्नोपार्क बिल्डिंग में 18 से 20 कम्पनियों को जगह दी जा सकती है। अभी वहां 12 कम्पनियां काम कर रही हैं। नई बिल्डिंग में भी इतनी ही कम्पनियां शुरू हो सकती हैं। इसका आवंटन भी शुरू हो गया है। कारपोरेशन ने किराए से लेकर सुविधाओं की जानकारी निवेशकों को उपलब्ध कराई है। इसी प्रकार अधिकारी भी देश के भीतर बड़ी आइटी कंपनियों के संचालकों से चर्चा कर रहे हैं। इससे नए निवेश के साथ ही युवाओं को रोजगार मिलता है। वर्तमान बिल्डिंग में 15 सौ युवाओं को रोजगार मिला है।
Technopark बिल्डिंग-2 तैयार हो चुकी है। कुछ ही काम बाकी है। अप्रेल में निर्माण एजेंसी इसे हैंडओवर कर देगी। इसमें आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पांच से छह कंपनियों ने जगह लेने के लिए पत्र लिखे हैं।
  • अजय मलिक, प्रभारी आइटी पार्क

Hindi News / Jabalpur / IT Park: जबलपुर में टेक्नोपार्क की दूसरी बिल्डिंग तैयार, 5 कम्पनियों ने दिखाई निवेश में रुचि

ट्रेंडिंग वीडियो