script60 साल लग गए तब आया वॉटर टैंक साफ करने का मुहूर्त, कई साल पिलाया गंदा पानी | water tank: Starting of Ranjhi water purification plant, relief from water crisis | Patrika News
जबलपुर

60 साल लग गए तब आया वॉटर टैंक साफ करने का मुहूर्त, कई साल पिलाया गंदा पानी

water tank : छह दशक बाद शुरू हुआ जलशोधन संयंत्र के क्लीयर वॉटर टैंक की सफाई का काम सोमवार को पूरा हो गया।

जबलपुरMar 04, 2025 / 12:02 pm

Lalit kostha

water tank

water tank

water tank : छह दशक बाद शुरू हुआ रांझी जलशोधन संयंत्र के क्लीयर वॉटर टैंक की सफाई का काम सोमवार को पूरा हो गया। सुबह के समय पानी की सप्लाई शुरू होने से तीन लाख से ज्यादा आबादी ने राहत की सांस ली। संयंत्र से सभी 12 ओवरहेड टैंक को भरा गया। हालांकि पांच मार्च तक सुबह पानी आएगा। परियट जलाशय में स्थित नहर और चाहिया चेम्बर की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद 6 मार्च से दोनों टाइम पानी की सप्लाई शुरू होगी।

60 साल बाद सफाई के लिए खाली हुआ टैंक, मिला कुछ ऐसा कि भाग गए मजदूर

water tank

water tank : रांझी जलशोधन संयंत्र शुरू होने से जल संकट से मिलेगी निजात
छह दशक बाद साफ हुआ क्लीयर वॉटर टैंक, दोनों समय पानी के लिए अभी दो दिन इंतजार

पांच दिन तक कुछ इलाके ऐसे थे, जहां पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो सकी। नगर निगम के जल विभाग ने इतने टैंकर भी तैनात नहीं किए थे कि पूरी आबादी को पीने के लिए पानी मिल जाए। अधारताल बाजार के पास लगा बोरवेल भी जवाब दे गया था। केवल पुराने आरटीओ के पास लगा बोरवेल से राहत मिली।
water tank

water tank : लीकेज सुधारने का चला काम

टैंक क्लीयर हो गया है लेकिन मरम्मत का काम अभी चल रहा है। परियट से जलशोधन संयंत्र रांझी तक आने वाली पाइपलाइन कई जगहों पर लीक है। उसकी मरम्मत अभी की जा रही है। इसी प्रकार जलाशय की दीवार में भी कुछ जगहों पर खराबी आई है। उसे भी ठीक किया जा रहा है। रांझी से कुलीहिल, शोभापुर, संजय नगर (अधारताल), बजरंग नगर, संजय नगर रावण पार्क, रांझी जल शोधन संयंत्र, शारदा नगर, मानेगांव, बिलपुरा, मढ़ई, रांझी श्मशानघाट, सुभाष नगर बिलपुरा का ओवरहेड टैंक भरा जाता है।
water tank

water tank : चारों तरफ लगाया नेट, जल्द ढंकेगा

नगर निगम ने क्लीयर वाटर टैंक से मलबा निकलवा दिया है। अब साफ पानी का भंडारण उसमें हो रहा है। टैंक में कोई मवेशी नहीं गिरे उसके लिए चारों तरफ नेट लगाया है। टैंक की गहराई 15 फीट है। ऐसे में यह खतरनाक भी है। इसके ऊपर शीट लगाई जाएगी। इससे हवा में उड़ने वाली धूल और बारिश का पानी सीधे इसमें नहीं मिलेगा।
water tank : क्लीयर वॉटर टैंक की सफाई का काम पूरा हो गया है। सुबह पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। अभी परियट जलाशय व पाइपलाइन में मरम्मत चल रही है। इसके पूरा होते ही छह मार्च से दोनों समय पानी दिया जाएगा।
  • कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री नगर निगम

Hindi News / Jabalpur / 60 साल लग गए तब आया वॉटर टैंक साफ करने का मुहूर्त, कई साल पिलाया गंदा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो