scriptGood News: जेडीए का बढ़ेगा दायरा, जयपुर जिले के 633 गांवों की बदलेगी सूरत | 633 villages of Jaipur district will be included in JDA | Patrika News
जयपुर

Good News: जेडीए का बढ़ेगा दायरा, जयपुर जिले के 633 गांवों की बदलेगी सूरत

JDA News: जेडीए ने अपने रीजन को दोगुना करने का बड़ा फैसला लिया है। ऐसे में 633 गांवों की सूरत बदल जाएगी। साथ ही जयपुर विकास की नई रफ्तार पकड़ेगा।

जयपुरFeb 08, 2025 / 01:11 pm

Anil Prajapat

jda01
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने अपने रीजन को दोगुना करने का बड़ा फैसला लिया है। जेडीए आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में अधिकृत समिति की बैठक में यह फैसला लिया है।

समिति ने जयपुर शहर के चारों ओर विस्तार करते हुए मौजूदा 3000 वर्ग किलोमीटर के जेडीए रीजन को बढ़ाकर 6000 वर्ग किलोमीटर करने का निर्णय किया है। इस विस्तार के तहत 633 नए गांवों को जेडीए रीजन में शामिल किया जाएगा।
jda

जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

वर्तमान में जयपुर विकास प्राधिकरण का क्षेत्र 40 किलोमीटर तक फैला हुआ है। अब इसे 60 किलोमीटर तक बढ़ाने का निर्णय किया है। जेडीए इन गांवों को अपने क्षेत्र में शामिल करने के लिए जल्द ही राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जेडीए इन गांवों को अपने अधिकार क्षेत्र में शामिल करने की अधिसूचना जारी करेगा।
यह भी पढ़ें

जेडीए की 2 आवासीय योजना के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, अब तक आए इतने लाख आवेदन

तैयार होगा नया मास्टर प्लान

इसके बाद जेडीए विस्तारित क्षेत्र के लिए 2047 की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नया मास्टर प्लान तैयार करेगा। विस्तार होने से जयपुर के तेजी से बढ़ते शहरीकरण को नियंत्रित और विकसित करने में मदद मिलेगी।

Hindi News / Jaipur / Good News: जेडीए का बढ़ेगा दायरा, जयपुर जिले के 633 गांवों की बदलेगी सूरत

ट्रेंडिंग वीडियो