राजस्थान के युवाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, एक साल में एक लाख 25 हजार होंगी भर्तियां
जयपुर के लिए बड़ी घोषणाएं
-जयपुर में ओटीएस चौराहे पर फ्लाईओवर
-रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर एलिवेटेड रोड
-अपेक्स सर्किल से जगतपुर बालाजी तिराह (2.40 KM) तक एलिवेटेड रोड़
-झोटवाड़ा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड
-नारायण सर्किल से पुराना रामगढ़ मोड़ तक, खानियां से बगराना आगरा रोड़ और अरण्य भवन से ट्रांसपोर्ट नगर तक एलिवेटेड रोड डीपीआर का कार्य
-सांगानेर, जगतपुरा, झोटवाड़ा, घाट की गूणी की सड़कों उन्नयन संबंधी कार्य।
-स्वर्ण जयंती पार्क (विद्याधर नगर) को ऑक्सीजोन के रुप में विकसित किया जाएगा।
-प्रतापनगर आवासीय योजना में 400 फ्लैट की योजना।
-इंदिरा गांधी नगर आवासीय योजना में 144 फ्लैट की योजना।
-मानसरोवर आवासीय योजना में 160 फ्लैट की योजना।
-द्रव्यवती नदी का पर्यटन की दृष्टि से अपग्रेडेशन होगा।
-जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के उन्नयन के लिए 25 करोड़ रुपए के कार्य किया जाएगा।
-सांगानेर में स्थित पुरातनकालीन मंदिरों जैसे -सांगा बाबा मंदिर, त्रिपोलिया बालाजी, संघी जी जैन मंदिर को धार्मिक पर्यटन सर्किट में शामिल कर मंदिर क्षेत्र में आधारभूत व यात्री विकास कार्य (50 करोड़ रुपए)।
-जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में वैदिक गुरुकुल व वैदिक पर्यटन केंद्रों की स्थापना।
-बेगस (बगरू), हाथोज (कालावाड़), जयसिंहपुरा (भांकरोटा), गढ़ गणेश (नाहरगढ़), टाटियावास (चौमूं), गोविंदपुरा (सांगानेर), महला (दूदू) में नवीन पुलिस चौकी।
-नई बस सेवा शुरू की जाएगी। ये हॉप ऑन हॉप ऑफ बस सर्विस होगी।
-एसएमएस स्टेडियम में बैडमिंटन अकेडमी, जयपुर में रहने की सुविधा के साथ शूटिंग रेंज की स्थापना होगी।
-बगरु नगर पालिका के पूरे क्षेत्र को पेयजल योजना से जोड़ने का कार्य
-बगरू से रीको औद्योगिक क्षेत्र-कुंजबिहारीपुरा तक संपर्क सड़क का निमार्ण
-बालावाल लाखना से चंदलाई वाया वाटिक सेक्टर रोड़।