परीक्षा के महत्वपूर्ण आंकड़े
कुल आवेदन: 18.63 लाख परीक्षा में सम्मिलित हुए: 15.41 लाख पात्र घोषित अभ्यर्थी: 9.17 लाख पात्रता प्रतिशत: 59.5 प्रतिशत परीक्षा आयेाजित: 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 को परीक्षा परिणाम: 17 फरवरी
सीईटी की पात्रता अवधि: अभ्यर्थियों की दुविधा
सबसे बड़ा सवाल सीईटी की पात्रता अवधि को लेकर उठ रहा है। पहले सरकार ने पात्रता अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दिया था, लेकिन बाद में इसे फिर से एक वर्ष कर दिया गया। इससे लाखों अभ्यर्थियों में निराशा छा गई।अभ्यर्थी चाहते हैं कि पात्रता अवधि तीन वर्ष की हो ताकि वे बार-बार परीक्षा देने के दबाव से बच सकें। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में सीईटी की पात्रता अवधि तीन वर्ष होगी। सीईटी स्नातक का परिणम व स्कोर कार्ड पहले ही जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले दिनों 12 फरवरी को सीईटी स्नातक स्तर का परीक्षा परिणाम जारी किया था। इसके स्कोर कार्ड 17 फरवरी को जारी कर दिए थे। इस परीक्षा में 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में पात्रता के लिए चालीस फीसदी अंक लाना अनिवार्य था।