scriptChildhood Cancer : राजस्थान में बच्चों पर संकट, हर साल दो हजार से ज्यादा की मौत, डॉक्टर्स ने जताई चिंता | Childhood Cancer: Danger to children in Rajasthan, more than two thousand die every year, doctors express concern | Patrika News
जयपुर

Childhood Cancer : राजस्थान में बच्चों पर संकट, हर साल दो हजार से ज्यादा की मौत, डॉक्टर्स ने जताई चिंता

बच्चों में कैंसर की पहचान करना कठिन हो सकता है, क्योंकि इसके लक्षण आम बीमारियों से मिलते-जुलते होते हैं।

जयपुरFeb 15, 2025 / 11:14 am

Manish Chaturvedi

childhood-cancer.jpg

Childhood Cancers Have Higher Cure Rates, But Early Detection is Key

जयपुर। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। जिसकी समय पर पहचान करना और उसका निदान करना जरूरी है। आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस मनाया जा रहा है। ताकी बच्चों को कैंसर जैसी भयावह बीमारी से बचाया जा सके। राजस्थान में बच्चों के कैंसर के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है। हालात यह है हर साल राजस्थान में हजारों बच्चों की मौत कैंसर से हो रही है। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बताया प्रदेश में हर साल करीब दो लाख नए कैंसर के मरीज आते है। इसमें 10 से 15 फीसदी तक संख्या बच्चों की होती है। मतलब यह है कि हर साल राजस्थान में करीब 20 से 30 हजार नए बच्चों में कैंसर मिल रहा है।

संबंधित खबरें

यह हालात दर्दनाक है। क्योंकि इन कैंसर पीड़ित बच्चों में से करीब 10 से 15 फीसदी तक बच्चों की मौत हो जाती है। यानी कि हर साल राजस्थान में दो हजार से तीन हजार तक बच्चों की कैंसर से मौत हो जाती है। डॉ जसूजा के अनुसार 100 में से 70 फीसदी बच्चे कैंसर से रिकवर होते है। 20 फीसदी का इलाज चलता रहता है। करीब 10 फीसदी बच्चों की मौत हो जाती है। राजस्थान में सबसे ज्यादा बच्चे ब्लड कैंसर से पीड़ित मिलते है।
लापरवाही का नतीजा, हमारे पास कैंसर का सही डाटा ही नहीं…

स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के आंकड़े बताते है कि हर साल करीब 20 से 30 हजार बच्चों में कैंसर बीमारी ट्रेस हो रही है। लेकिन यह आंकड़े इससे ज्यादा भी हो सकते है। यह इसलिए कहा जा रहा है कि राजस्थान में कैंसर का इलाज कई अस्पताल कर रहे है। लेकिन कैंसर ट्रेस होने वाले बच्चों का सारा रेकॉर्ड अभी भी स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के पास नहीं आ रहा है। हालांकि डॉ जसूजा का दावा है कि यह पूरे स्टेट का रेकॉर्ड है। वहीं उनका यह भी कहना है कि अब भी कई अस्पतालों को चिन्हित किया जा रहा है, जो कैंसर ट्रेस होने के बाद डाटा नहीं देते है। ऐसे अस्पतालों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों में कैंसर के प्रकार…

भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया कि बच्चों में होने वाले कैंसर वयस्कों के कैंसर से अलग होते हैं। ये आमतौर पर तेजी से विकसित होते हैं और इनके इलाज के लिए विशेष प्रकार की चिकित्सा की जरूरत होती है। बच्चों में सबसे अधिक पाए जाने वाले कैंसर में ल्यूकेमिया (रक्त कैंसर), ब्रेन ट्यूमर, लिंफोमा, न्यूरोब्लास्टोमा, विल्म्स ट्यूमर (किडनी कैंसर), रेटिनोब्लास्टोमा, ऑस्टियो सारकोमा और इविंग सारकोमा (हड्डियों का कैंसर) है। इन बच्चों में होनी सर्जरी भी बहुत चुनौतीपूर्ण होती है।
बच्चों में कैंसर के लक्षण..

बच्चों में कैंसर की पहचान करना कठिन हो सकता है, क्योंकि इसके लक्षण आम बीमारियों से मिलते-जुलते होते हैं। इसलिए जरूरी है कि इन लक्षणों के होने पर बच्चें की एक्सपर्ट से जांच कराई जाए। इन लक्षणों में शामिल हैं- अत्यधिक थकान और कमजोरी, लगातार बुखार रहना, असामान्य वजन घटना, हड्डियों या जोड़ों में दर्द, बार-बार संक्रमण होना, शरीर पर असामान्य सूजन या गांठ, आंखों की रोशनी में गिरावट या सफेद चमक दिखना। अगर ये लक्षण लंबे समय तक बने रहते हैं तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

Hindi News / Jaipur / Childhood Cancer : राजस्थान में बच्चों पर संकट, हर साल दो हजार से ज्यादा की मौत, डॉक्टर्स ने जताई चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो