scriptबल्ले-बल्ले! महिलाओं और बालिकाओं के लिए राजस्थान बजट में हुई बड़ी घोषणाएं, पेंशन बढ़ाने समेत स्कूटी बांटने का ऐलान | Good News For Pregnant Women And Girls Big Announcement In Rajasthan Budget 2025 For Pension And Lakhpati Didi Yojana | Patrika News
जयपुर

बल्ले-बल्ले! महिलाओं और बालिकाओं के लिए राजस्थान बजट में हुई बड़ी घोषणाएं, पेंशन बढ़ाने समेत स्कूटी बांटने का ऐलान

Good News For Pregnant Women: गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री न्यूट्रीशन योजना लागू की जाएगी। इस योजना से 2.35 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा।

जयपुरFeb 19, 2025 / 12:58 pm

Akshita Deora

Rajasthan Budget 2025 Announcement For Girls And Women: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। यह बजट ‘ग्रीन थीम बजट’ के रूप में प्रस्तुत किया गया। जिसमें महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं हुई।

महिलाओं के लिए बड़ी सौगात – 500 पिंक टॉयलेट्स का निर्माण

महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नवगठित नगरीय निकायों में 500 पिंक टॉयलेट्स के निर्माण कराने की घोषणा हुई, जिसके लिए 175 करोड़ का बजट पास।

‘लखपति दीदी’ योजना का विस्तार

राजस्थान सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ‘लखपति दीदी’ योजना का लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख करने का निर्णय लिया। जिसमें 1.5% की ब्याज दर पर 1 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Budget 2025 में FREE बिजली समेत ये हुई 5 बड़ी घोषणाएं, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थानियों को दी बड़ी राहत!

गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण योजना

गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री न्यूट्रीशन योजना लागू की जाएगी। इस योजना से 2.35 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिस पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध कराने की मौजूदा व्यवस्था को बढ़ाकर अब सप्ताह में पांच दिन कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Budget 2025 LIVE Update : दीया कुमारी पेश कर रहीं हैं राजस्थान का बजट-2025

35 हजार स्कूटी बांटने का ऐलान

बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्सोहन देने के लिए 35 हजार स्कूटी बांटने की घोषणा भी की।

बुजुर्गों और विधवा महिलाओं की पेंशन राशि में बढ़ोतरी

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुजुर्गों और विधवा महिलाओं की पेंशन में बढ़ोतरी का भी ऐलान किया है। अब पेंशन की राशि बढ़ाकर 1,250 रुपये प्रति माह कर दी गई है।

Hindi News / Jaipur / बल्ले-बल्ले! महिलाओं और बालिकाओं के लिए राजस्थान बजट में हुई बड़ी घोषणाएं, पेंशन बढ़ाने समेत स्कूटी बांटने का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो