महिलाओं के लिए बड़ी सौगात – 500 पिंक टॉयलेट्स का निर्माण
महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नवगठित नगरीय निकायों में 500 पिंक टॉयलेट्स के निर्माण कराने की घोषणा हुई, जिसके लिए 175 करोड़ का बजट पास।
‘लखपति दीदी’ योजना का विस्तार
राजस्थान सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ‘लखपति दीदी’ योजना का लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख करने का निर्णय लिया। जिसमें 1.5% की ब्याज दर पर 1 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराने का ऐलान किया। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण योजना
गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री न्यूट्रीशन योजना लागू की जाएगी। इस योजना से 2.35 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिस पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध कराने की मौजूदा व्यवस्था को बढ़ाकर अब सप्ताह में पांच दिन कर दिया जाएगा।
35 हजार स्कूटी बांटने का ऐलान
बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्सोहन देने के लिए 35 हजार स्कूटी बांटने की घोषणा भी की।
बुजुर्गों और विधवा महिलाओं की पेंशन राशि में बढ़ोतरी
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुजुर्गों और विधवा महिलाओं की पेंशन में बढ़ोतरी का भी ऐलान किया है। अब पेंशन की राशि बढ़ाकर 1,250 रुपये प्रति माह कर दी गई है।