एक नजर : पटेल नगर आवासीय योजना
1- योजना के आवेदन 14 जनवरी से हुए शुरू। 13 फरवरी अंतिम दिन था।2- पटेल नगर आवासीय योजना में कुल 270 भूखण्ड।
3- खोरी रोपाड़ा में स्थित है पटेल नगर योजना।
4- पटेल नगर आवासीय योजना में केवल 2 श्रेणी के भूखण्ड।
5- भूखण्ड की दर आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रतिवर्ग मीटर।
6- योजना में 76 से 120 वर्गमीटर के भूखण्डों की संख्या 138 और 121 से 220 वर्गमीटर के भूखण्डों की संख्या 132 है।