scriptGood News : पटेल नगर आवासीय योजना की आज निकलेगी लॉटरी, बस करें थोड़ा इंतजार | Good News JDA Housing Scheme Patel Nagar Housing Scheme Lottery will be Out Today just wait a little | Patrika News
जयपुर

Good News : पटेल नगर आवासीय योजना की आज निकलेगी लॉटरी, बस करें थोड़ा इंतजार

JDA Housing Scheme : जयपुर विकास प्राधिकरण की पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी आज 24 फरवरी को निकलेगी। तैयारियां पूरी है। आवेदक खुशखबरी के इंतजार में बेसब्र हैं।

जयपुरFeb 24, 2025 / 08:29 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News JDA Housing Scheme Patel Nagar Housing Scheme Lottery will be Out Today just wait a little
JDA Housing Scheme : जयपुर विकास प्राधिकरण की पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी आज 24 फरवरी को निकलेगी। तैयारियां पूरी हैं। आवेदक खुशखबरी के इंतजार में बेसब्र हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण ने 14 फरवरी को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी व 20 फरवरी को गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली थी।

संबंधित खबरें

एक नजर : पटेल नगर आवासीय योजना

1- योजना के आवेदन 14 जनवरी से हुए शुरू। 13 फरवरी अंतिम दिन था।
2- पटेल नगर आवासीय योजना में कुल 270 भूखण्ड।
3- खोरी रोपाड़ा में स्थित है पटेल नगर योजना।
4- पटेल नगर आवासीय योजना में केवल 2 श्रेणी के भूखण्ड।
5- भूखण्ड की दर आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रतिवर्ग मीटर।
6- योजना में 76 से 120 वर्गमीटर के भूखण्डों की संख्या 138 और 121 से 220 वर्गमीटर के भूखण्डों की संख्या 132 है।

जेडीए की तीन और नई आवासीय योजनाएं जल्द

जयपुर विकास प्राधिकरण तीन और नई आवासीय योजनाएं जल्द लॉन्च करने वाला है। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जयपुर शहर में ही जेडीए 3 नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा। संभावना जताई जा रही है कि ये तीनों आवासीय योजनाएं जनवरी अंत व फरवरी की शुरूआत में हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / Good News : पटेल नगर आवासीय योजना की आज निकलेगी लॉटरी, बस करें थोड़ा इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो