scriptGood News: राजस्थान में स्टूडेंट्स को मिलेंगे फ्री टैबलेट, इस योग्यता के आधार पर शिक्षा विभाग करेगा वितरित | Good News rajasthan Students free tablets education department will distribute them on the basis of this merit | Patrika News
जयपुर

Good News: राजस्थान में स्टूडेंट्स को मिलेंगे फ्री टैबलेट, इस योग्यता के आधार पर शिक्षा विभाग करेगा वितरित

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आठवीं, दसवीं, प्रवेशिका, बारहवीं तीनों संकाय तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में वर्ष 21-22 व 22-23 में जिला स्तर पर मेरिट में आए विद्यार्थियों की संख्या भेजते हुए सत्यापन करने को कहा है। ताकि उन्हें टैबलेट वितरण किया जा सके।

जयपुरMay 29, 2024 / 10:37 am

Lokendra Sainger

Good News
राजस्थान में मेधावी विद्यार्थियों को पिछले दो साल से बकाया टैबलेट वितरण के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आठवीं, दसवीं, प्रवेशिका, बारहवीं तीनों संकाय तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में वर्ष 21-22 व 22-23 में जिला स्तर पर मेरिट में आए विद्यार्थियों की संख्या भेजते हुए सत्यापन करने को कहा है। ताकि उन्हें टैबलेट वितरण किया जा सके।
जिला शिक्षा अधिकारियों को इन दो सत्रों में जिले की मेरिट में प्रथम 100 स्थान पर आए विद्यार्थियों की अंकतालिका से मिलान कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भेजनी होगी। इसमें आठवीं, दसवीं तथा प्रवेशिका परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान लाने वाले तथा सीनियर के वाणिज्य, विज्ञान तथा कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में भी जिले की मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे जाएंगे।
बीकानेर जिले में वर्ष 21-22 तथा 22-23 में कुल 2 हजार 138 विद्यार्थियों को बकाया टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इसमें से 21-22 के 1145 विद्यार्थियों को तथा 22-23 के 993 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट मिलेंगे।

ये हैं टेबलेट वितरण के मानदंड

सरकारी स्कूलों में कक्षा 8, 10, 12 में राज्य स्तर पर न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले प्रथम 6000 विद्यार्थी तथा जिला स्तर पर न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत प्रथम 100 विद्यार्थी इस योजना में पात्र होते है।

Hindi News / Jaipur / Good News: राजस्थान में स्टूडेंट्स को मिलेंगे फ्री टैबलेट, इस योग्यता के आधार पर शिक्षा विभाग करेगा वितरित

ट्रेंडिंग वीडियो