scriptSI भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार ने फैसले के लिए मांगा 4 माह का वक्त, हाईकोर्ट ने किया इनकार | Hearing held in High Court today regarding SI recruitment exam | Patrika News
जयपुर

SI भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार ने फैसले के लिए मांगा 4 माह का वक्त, हाईकोर्ट ने किया इनकार

सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2021 को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने सरकार का पक्ष रखा।

जयपुरFeb 20, 2025 / 05:47 pm

Lokendra Sainger

rajasthan highcourt

rajasthan highcourt

Si Paper Leak Case : राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में आयोजित हुई सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2021 को लेकर गुरूवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने सरकार का पक्ष रखा। हाईकोर्ट के सवालों के जवाबों के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता शाह ने कल का समय मांगा है। ऐसे माना जा रहा है कि कल इस मामले को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है।
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 मामले में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से अनुरोध करते हुए कहा कि हमें निर्णय के लिए 4 माह का समय चाहिए। साथ ही सरकार ने याचिका का निस्तारण करने का भी अनुरोध किया। हाईकोर्ट ने 4 माह का समय देने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक आप निर्णय लेते हैं तब तक याचिकाओं को पेंडिंग रख सकते है। लेकिन यथास्थिति के आदेश जारी रहेंगे।

कल फिर होगी सुनवाई

राजस्थान हाईकोर्ट सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के सवालों के जवाबों के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह
ने कल तक का समय मांगा है। अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कहा कि सम्बंधित अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। ऐसे में अब इस मामले में कल फिर सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें

‘किरोड़ी लाल का नहीं किया गया फोन टैप’, सरकार ने सदन में दिया जवाब; जूली बोले- ‘फिर सरकार करे कार्रवाई’

भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर उठे गंभीर सवाल- कोर्ट

बता दें कि एसआई भर्ती मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान जस्टिस समीर जैन ने सरकार से सवाल किया था कि अधिकारियों ने 35 दिन पहले परीक्षा का पेपर लीक कर दिया था, तो क्या सरकार यह नहीं मानती कि पूरी भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ चुके हैं।
जिसके जवाब में अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने दलील देते हुए कहा था कि सिर्फ परीक्षा की शुचिता भंग होने को आधार बनाकर पूरी भर्ती को रद्द नहीं किया जा सकता है। हम दोषियों पर सख्त कार्रवाई करना चाहते हैं। अगर इस चरण में भर्ती रद्द कर दी जाती है तो उन अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा, जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा दी थी।

Hindi News / Jaipur / SI भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार ने फैसले के लिए मांगा 4 माह का वक्त, हाईकोर्ट ने किया इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो