गलता गेट स्थित गीता गायत्री श्याम मंदिर में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में श्याम बाबा का पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके साथ ही विशेष पकवानों का भोग लगाया गया। इसके अलावा लाडली जी मंदिर, राधा दामोदर जी मंदिर, अक्षयपात्र मंदिर, इस्कान मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, मंदिर श्री ब्रजनिधि जी, आनंदकृष्ण बिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से आवाजाही नजर आ रही है। कई श्यामसेवी संस्थाओं की ओर से शाम को कीर्तन के कार्यक्रम भी होंगे।