scriptजया एकादशी : मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, दिनभर चला दान-पुण्य का दौर | Jaya Ekadashi : Devotees thronged temples, charity continued throughout the day | Patrika News
जयपुर

जया एकादशी : मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, दिनभर चला दान-पुण्य का दौर

इस एकादशी को सभी तरह के पापों का नाश करने वाली और मोक्षदायिनी माना गया है।

जयपुरFeb 08, 2025 / 02:30 pm

Devendra Singh

Ekadashi

गोविंददेवजी

जयपुर. विभिन्न योग संयोगों में शनिवार को माघ शुक्ल एकादशी को जया एकादशी भक्तिभाव से मनाई जा रही है। श्रद्धालु व्रत उपवास रखकर पूजा अर्चना के साथ ही भगवान विष्णु की आराधना में लीन रहे। मंगला आरती से ही गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़े। श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी से सुख-समृद्धि की कामना की।
ज्योतिषविदों के मुताबिक 24 एकादशियों में एक इस एकादशी को अमोघ फल देने वाला बताया गया है। यह एकादशी सभी तरह के पापों का नाश करने वाली और मोक्षदायिनी बताई गई है। आज के दिन विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, नारायण स्तोत्र का पाठ करने से सभी राशि के जातकों के लिए फलदायी माना गया है। सुभाष चौक स्थित पानों का दरीबा सरस निकुंज में महंत अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में ठाकुर जी विशेष श्रृंगार करने के साथ ही पदों का गायन हुआ।

गलता गेट स्थित गीता गायत्री श्याम मंदिर में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में श्याम बाबा का पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके साथ ही विशेष पकवानों का भोग लगाया गया। इसके अलावा लाडली जी मंदिर, राधा दामोदर जी मंदिर, अक्षयपात्र मंदिर, इस्कान मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, मंदिर श्री ब्रजनिधि जी, आनंदकृष्ण बिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से आवाजाही नजर आ रही है। कई श्यामसेवी संस्थाओं की ओर से शाम को कीर्तन के कार्यक्रम भी होंगे।

Hindi News / Jaipur / जया एकादशी : मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, दिनभर चला दान-पुण्य का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो