scriptRajasthan Budget 2025-26: बजट भाषण के बाद सीएम भजनलाल शर्मा बोले, हम जिले बनाते हैं तो बजट भी देते हैं | Rajasthan Budget 2025-26: After the budget speech, CM Bhajanlal Sharma said, if we create districts, we also give budget | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget 2025-26: बजट भाषण के बाद सीएम भजनलाल शर्मा बोले, हम जिले बनाते हैं तो बजट भी देते हैं

Green Budget : बजट में 11.34 प्रतिशत राशि ग्रीन बजट के लिए है। निशुल्क बिजली योजना में सोलर प्लांट लगाते हुए 150 यूनिट फ्री बिजली का प्रावधान किया है।

जयपुरFeb 19, 2025 / 03:47 pm

rajesh dixit

Rajasthan Budget 2025-26,

Rajasthan Budget 2025-26,

जयपुर। राजस्थान का बुधवार को वर्ष 2025-2026 का वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर बजट पेश किया गया है। बजट भाषण के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बजट को लेकर कहा कि यदि हम जिले बनाते हैं कि उनके लिए बजट देते हैं। बजट के बाद उन्होंने प्रमुख दस बातें क्या कही यह भी बताया।


पत्रकार वार्ता में सीएम की प्रमुख 10 बातें

1- संकल्प पत्र में किए वादों के आधार पर यह बजट पेश किया है। हम जो राजस्थान की जनता के बीच संकल्प पत्र को लेकर गए थे, राजस्थान की सरकार द्वारा संकल्प पत्र पचास फीसदी से अधिक कार्य एक साल में पूरा किया है। पिछले वर्ष जुलाई में जो बजट दिया था उसका 96 प्रतिशत से ज्यादा घोषणाओं को जमीन पर पूरा किया है।

2-युवा, महिला, किसान और मजदूर का विकास किया है। ये चार जातियां ही ऐसी हैं इनका विकास करने से उत्थान होगा।

3-प्रदेश का यह पहला ग्रीन बजट है जो प्रदेश का विकास करेगा। वर्ष 2030 तक 350 बिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। हमने ग्रीन ग्रोथ पर फोकस करते हुए काम किया है।
4-यदि हमारी अर्थव्यस्था मजबूत होगी तो हमारा प्रदेश आगे बढेगा।

5-बजट में 11.34 प्रतिशत राशि ग्रीन बजट के लिए है। निशुल्क बिजली योजना में सोलर प्लांट लगाते हुए 150 यूनिट फ्री बिजली का प्रावधान किया है।
6-ऐसी सडक़ों जो कभी बनी ही नहीं हैं, ऐसी 21 हजार किलोमीटर सडक़ों को बनाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ और मरुस्थीलय क्षेत्रों में 15 करोड़ रुपए खर्च करेंगे।

7-जुलाई में पिछला बजट आया था आने वाली जुलाई तक 1 लाख भर्ती करेंगे। साठ हजार दे चुकेे हैं। पांच साल में चार लाख से ज्यादा सरकारी भर्ती की जाएगी।
8-हमने ऐसा नहीं किया है जो नए जिले बनाए हैं कि उनके लिए बजट आवंटित किए हैं। एक हजार करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। हमने ऐसा नहीं किया है जिले तो बना दिए लेकिन बजट ही नहीं दिया है।
9-हमारे संकल्प पत्र व पिछले बजट की सभी घोषणाओं पूरी कर रहे हैं। हमारी सरकार यह वादा है कि समयबद्ध तरीके से उनका पूरा करेंगे।


10-हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। राजस्थान के हर जिले को किसी भी तरह की पानी की परेशानी नहीं हो। यह काम कर रहे हैं। बिजली के लिए काम कर रहे हैं। पिछले एक साल में 2170 मेगावाट बिजली पैदा की है। राजस्थान राइजिंग दिसम्बर में हुआ था। फरवरी तक एक लाख 66 करोड़ रुपए के काम जमीन पर उतरे हैं। प्रति माह की 11 तारीख को रिवाइज करेंगे।

यहां सुने सीएम भजनलाल शर्मा क्या बोले…

https://twitter.com/i/broadcasts/1OdKrDrAZoqJX

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget 2025-26: बजट भाषण के बाद सीएम भजनलाल शर्मा बोले, हम जिले बनाते हैं तो बजट भी देते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो