Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के 70 पार बुजुर्गों को बजट से बड़ी राहत, घर पर मिलेगी निशुल्क दवा
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश के 70 वर्ष से अधिक के लोगों को घर पर दवा निशुल्क मिलेगी, इसके लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर ई-हेल्थ रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं।
Rajasthan Budget 2025: उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। प्रदेश के इस बजट में सभी वर्गों को सरकार की तरफ से साधने की कोशिश की गई है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में निशुल्क चिकित्सा एवं जांच के लिए 3500 करोड़ का मां कोष गठित होगा।
इसमें इंटरस्टेट पोर्टबिलिटी को भी लागू किया जाएगा, ताकि राजस्थान के बाहर इलाज करवाया जा सकेगा। वहीं दूसरी तरफ 70 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना में नए पैकेज जोड़े जाएंगे। आयुष पैकेज भी जुड़ेंगे। इसमें जियरिटिंक और ओरल कैंसर के लिए पैकेज जोड़े जाएंगे।
पीएचसी पर डिजिटल एक्सरे मशीन लगेगी
प्रदेश के 70 वर्ष से अधिक के लोगों को घर पर दवा निशुल्क मिलेगी, इसके लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर ई-हेल्थ रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। वहीं समस्त जिला चिकित्सालयों में डायबेटिक क्लिनिक की सुविधा शुरू की जाएगा। सभी पीएचसी पर डिजिटल एक्सरे मशीन लगेगी। 75 करोड़ के बजट के जरिए कामगार व अन्य वर्ग को निशुल्क चश्मे दिए जाएंगे।
यह वीडियो भी देखें
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) या मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत उपचार के लिए आवेदन कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक इसके लिए पंजीयन पीएमजेएवाई एप पर कर सकते हैं। ऑनलाइन ही ईकेवाइसी आसानी से एप के माध्यम से हो जाएगी या फिर आवेदन के लिए नजदीकी चिकित्सा केंद्र, एएनएम या सीएचओ से भी संपर्क किया जा सकता है।