scriptराजस्थान बजट में 17 जिलों को मिली बड़ी खुशखबरी, 4 लाख किसानों को होगा फायदा; अब रफ्तार पकड़ेगा ये अहम प्रोजेक्ट | rajasthan-budget-2025-ram-jal-setu-link-project-9400-crore-development-work-started | Patrika News
जयपुर

राजस्थान बजट में 17 जिलों को मिली बड़ी खुशखबरी, 4 लाख किसानों को होगा फायदा; अब रफ्तार पकड़ेगा ये अहम प्रोजेक्ट

Rajasthan Budget News: राजस्थान में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भजनलाल सरकार के दूसरे पूर्ण बजट में कई बड़ी घोषणाएं की।

जयपुरFeb 19, 2025 / 01:03 pm

Anil Prajapat

Rajasthan Budget News: जयपुर। राजस्थान में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भजनलाल सरकार के दूसरे पूर्ण बजट में कई बड़ी घोषणाएं की। एक तरफ अब पूर्वी राजस्थान के लिए जीवनदायिनी राम जल सेतु लिंक परियोजना का काम रफ्तार पकड़ेगा। वहीं, दूसरी ओर जल जीवन मिशन के तहत 2 लाख घरों को नए पानी कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।
बजट भाषण में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पूर्वी राजस्थान की राम जल सेतु लिंक परियोजना को गति देने के लिए 9 हजार 400 करोड़ रुपए के काम शुरू हो गए हैं। प्रोजेक्ट के तहत 12400 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं। 12 हजार 807 करोड़ रुपए के काम की मंजूरी दी जा चुकी है। अब इस योजना के लिए 9300 करोड़ रुपए की लागत के और काम करवाए जाएंगे।

4 लाख से ज्यादा किसानों को होगा फायदा

ईआरसीपी कॉरपोरेशन का उन्नयन कर राजस्थान वाटर ग्रिड कॉरपोरेशन की स्थापना की जाएगी। 3 लाख 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम के लिए अनुदान दिया जाएगा। इस पर 1250 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 50 हजार तालाब बनाए जाएंगे। 20 हजार किमी सिंचाई पाइपलाइन के लिए 900 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा। इससे प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा।

2 लाख घरों में लगेंगे नल

जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 2 लाख घरों में पेयजल के लिए 400 करोड़ से ज्यादा के कार्य कराए जाएंगे। वित्त मंत्री ने इस मिशन को 2028 तक बढ़ाने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि हमने एक साल में एक हजार 301 करोड़ रुपए के लागत के कार्यादेश और 41 हजार करोड़ से ज्यादा के निविदा कार्यान्वित किए गए हैं। राज्य के लिए पेयजल के लिए तकनीकी कर्मचारियों का संविदा काडर बनाया जाएगा। इसके लिए 1050 नए पद होंगे। अगले साल एक हजार ट्यूबवेल्स और डेढ़ हजार हैंडपंप लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बनेंगे 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, 15 शहरों में रिंग रोड का ऐलान

राम जल सेतु लिंक परियोजना से इन जिलों को होगा फायदा

राम जल सेतु लिंक परियोजना से राजस्थान के 17 जिलों को और मध्यप्रदेश के 13 जिलों को फायदा होगा। राम जल सेतु लिंक परियोजना से प्रदेश के जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा, करौली,धौलपुर, भरतपुर, डीग, अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर और टोंक जिले में पानी मिलेगा। वहीं, मध्यप्रदेश के गुना, मुरैना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, सीहोर, मंदसौर, इंदौर, देवास, आगर मालवा, शाजापुर और राजगढ़ में योजना से पानी पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में फ्री बिजली को लेकर भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, अब मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली

राजस्थान को ऐसे मिलेगा पानी

राम जल सेतु लिंक परियोजना के तहत राजस्थान को 4102.60 एमसीएम पानी उपलब्ध होगा। इसमें से 1744 एमसीएम पेयजल, 205.75 एमसीएम उद्योग, 1159.38 एमसीएम जल नए सिंचित क्षेत्र, 615.43 एमसीएम जल पूर्व निर्मित बांधों में जल अपवर्तन के लिए, 108 एमसीएम जल भू-जल पुनर्भरण के लिए उपयोग किया जा सकेगा। बाकी 270 एमसीएम जल का उपयोग खराब मानसून के समय में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं डीपीआर के अनुसार अन्य विकास कार्यों में उपयोग लेंगे। इसमें 522.80 एमसीएम पुनः चक्रित पानी शामिल है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान बजट में 17 जिलों को मिली बड़ी खुशखबरी, 4 लाख किसानों को होगा फायदा; अब रफ्तार पकड़ेगा ये अहम प्रोजेक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो