scriptMahakumbh 2025 : महाकुंभ में थोड़ी देर में डुबकी लगाएगी भजनलाल सरकार व MLAs, देवनानी बोले- हम सौभाग्यशाली | Rajasthan CM Bhajanlal Took Bath in Prayagraj Maha Kumbh 2025 Diya Kumari Vasudev Devnani We are Fortunate | Patrika News
जयपुर

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में थोड़ी देर में डुबकी लगाएगी भजनलाल सरकार व MLAs, देवनानी बोले- हम सौभाग्यशाली

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ में थोड़ी देर में सीएम भजनलाल शर्मा अपने कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों संग त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे। प्रयागराज रवाना होने से पूर्व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा, यह (महाकुंभ) सनातन संस्कृति, आस्था का विषय है।

जयपुरFeb 08, 2025 / 11:31 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan CM Bhajanlal Took Bath in Prayagraj Maha Kumbh 2025 Diya Kumari Vasudev Devnani We are Fortunate

19 जनवरी को प्रयागराज में आस्था की पावन डुबकी लगाते सीएम भजनलाल (फाइल फोटो)

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ में थोड़ी देर में सीएम भजनलाल शर्मा अपने कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों संग त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे। जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी टीम संग प्रयागराज पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में सभी गंगा, यमुना व लुप्त सरस्वती के तीरे पहुंच जाएंगे। प्रयागराज रवाना होने से पूर्व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा, यह (महाकुंभ) सनातन संस्कृति, आस्था का विषय है।

रात्रि विश्राम प्रयागराज में ही होगा

सीएम भजनलाल ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों एवं विधायकों के साथ शनिवार सुबह 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए प्रस्थान किया। अब वह प्रयागराज पहुंच चुके हैं। प्रयागराज पहुंचने के बाद सुबह 10.30 बजे संगम घाट पर स्नान एवं हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे राजस्थान मंडप में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। रात्रि विश्राम प्रयागराज में ही रहेगा।

यह अवसर 144 साल बाद आया – वासुदेव देवनानी

इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा, यह(महाकुंभ) सनातन संस्कृति, आस्था का विषय है। हम अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें यह अवसर मिला है। यह अवसर 144 साल बाद आया है।
यह भी पढ़ें

Delhi Election Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव पर दीया कुमारी का बड़ा बयान, कहा- BJP को मिलेगा पूर्ण बहुमत

सीएम भजनलाल का आभार – दीया कुमारी

इस अवसर पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा सीएम भजनलाल शर्मा की यह एक अच्छी पहल है। हम सभी यानि मंत्रि परिषद के सदस्य, सभी विधायक महाकुंभ में स्नान करेंगे यह बेहद खुशी की बात है। इसके लिए हम सीएम भजनलाल का आभार व्यक्त करते हैं।
यह भी पढ़ें

Jaipur News : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट, 15 फरवरी तक उठाना होगा 98 हजार क्विंटल गेहूं, जानें क्यों

19 जनवरी को भी सीएम भजनलाल ने लगाई थी डुबकी

राजस्थान के सीएम भजनलाल ने इससे पहले 19 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे थे। संगम तट पर चल रहे महाकुंभ सीएम भजनलाल ने आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही त्रिवेणी संगम घाट पर मां गंगे की की आरती और भगवान महादेव का दूध व गंगा जल से जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए।

Hindi News / Jaipur / Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में थोड़ी देर में डुबकी लगाएगी भजनलाल सरकार व MLAs, देवनानी बोले- हम सौभाग्यशाली

ट्रेंडिंग वीडियो