scriptRajasthan Politics: कांग्रेस की सदन में विधायक दल की बैठक, आगे की रणनीति पर की चर्चा; सड़क से सदन तक हंगामे की संभावना | Rajasthan Politics Congress in aseembly discussion on further strategy | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: कांग्रेस की सदन में विधायक दल की बैठक, आगे की रणनीति पर की चर्चा; सड़क से सदन तक हंगामे की संभावना

मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी और कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायकों का तीसरे दिन सदन में धरना जारी है।

जयपुरFeb 23, 2025 / 03:04 pm

Lokendra Sainger

rajasthan politics

rajasthan politics

राजस्थान विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी और कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायकों का रविवार को भी सदन में धरना जारी है। हालांकि सरकार की ओर से गतिरोध खत्म करने के लिए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल रविवार को सदन पहुंचे। लेकिन विपक्ष, मंत्री अविनाश गहलोत के माफी मांगने व विधायकों के निलंबन को वापस लेने की जिद्द पर हुआ अड़ा है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज विधानसभा में आयोजित हुई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई है। कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा घेराव की योजना बनाई है।

सोमवार को सदन घेराव की तैयारी

कांग्रेस की मांग है कि जब तक उनके कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया जाता और मंत्री अविनाश गहलोत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांग लेते, तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं, कांग्रेस सोमवार को विधानसभा का घेराव करने की पूरी तैयारी में है।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक को सम्बोधित किया। कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस विरोध प्रदर्शन को तेजी देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत, सचिन पायलट और हरीश चौधरी को सोमवार को सदन बुला सकती है।

सत्ता पक्ष बातचीत का करता है दिखावा- जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सत्ता पक्ष बस दिखावे के लिए बातचीत की कोशिश कर रहा है। सरकार की ओर से मंत्री आते है और बस कह कर जाते हैं कि हम मुख्यमंत्री से बातचीत कर बताएंगे, लेकिन फिर कोई जवाब नहीं देते।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: कांग्रेस की सदन में विधायक दल की बैठक, आगे की रणनीति पर की चर्चा; सड़क से सदन तक हंगामे की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो