इस घटना से राजस्थान विश्वविद्यालय सहित खिलाड़ियों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, साथी खिलाड़ी, कोच और प्रतियोगिता में मौजूद अधिकारी इस घटना से स्तब्ध रह गए।
मैच के दौरान अचानक बेसुध हुआ खिलाड़ी
बताते चलें कि प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी का यह प्रतिभाशाली वुशू खिलाड़ी पूरी ऊर्जा के साथ मैच खेल रहा था। उसने पहला राउंड जीत लिया था और दूसरे राउंड के लिए तैयार था। खेलते-खेलते अचानक वह संतुलन खो बैठा और रिंग की मैट पर गिर पड़ा। साथी खिलाड़ियों और रेफरी ने तुरंत उसे संभाला, लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। खिलाड़ी मोहित शर्मा की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जैसे ही सूचना मिली, परिजन चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। उनके पहुंचने के बाद शव को राजस्थान लाया जाएगा।
मार्शल आर्ट में चैंपियन था युवा खिलाड़ी
राजस्थान यूनिवर्सिटी का यह खिलाड़ी जयपुर जिले का वुशू चैंपियन था। उसने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था और अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचा था। युवक की मृत्यु से राजस्थान यूनिवर्सिटी और खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उसके कोच और साथी खिलाड़ियों का कहना है कि वह बहुत मेहनती और होनहार खिलाड़ी था। उसकी अचानक मौत से सभी सदमे में हैं। साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की आशंका
डॉक्टरों के अनुसार, खिलाड़ी को साइलेंट हार्ट अटैक आया होगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साइलेंट हार्ट अटैक में पीड़ित को सामान्य रूप से कोई बड़ा दर्द महसूस नहीं होता, लेकिन हृदय की धड़कन अचानक बंद हो सकती है, जिससे व्यक्ति की जान चली जाती है।