scriptRajasthan Weather Update: फाल्गुनी बयार से गुलाबी सर्दी की रंगत शुरू…17 फरवरी को बारिश का अलर्ट | Rajasthan W The pink winter starts with the Phalguni winds… Rain alert on February 17 | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update: फाल्गुनी बयार से गुलाबी सर्दी की रंगत शुरू…17 फरवरी को बारिश का अलर्ट

प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली और रात में पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान में सर्दी के तेवर अब पस्त हो गए हैं, IMD ने बादल छाए रहने और कुछ जिलों में बौछारें गिरने का अलर्ट किया जारी

जयपुरFeb 15, 2025 / 10:10 am

anand yadav

rajasthan weather update
जयपुर। फाल्गुन मास शुरू होते ही अब मौसम भी करवट लेने लगा है। दिन और रात में पारा औसत से ज्यादा दर्ज होने पर अब सर्दी के तेवर नरम पड़ने लगे हैं और आगामी दिनों में सर्दी का जोर कम होने की संभावना है। बीती रात जयपुर समेत कई शहरों में रात के तापमान मे पारा तीन डिग्री तक उछलने पर मौसम में गर्माहट महसूस हुई। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में कहीं कहीं ​बौछारें गिरने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगले सप्ताह के मध्य तक ​एक बार फिर सर्दी का आंशिक जोर बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

पहाड़ों पर बर्फबारी से फाल्गुन मास में भी सर्दी… दो दिन बाद बौछारों का अलर्ट

तीन जिलों में अब भी मौसम सर्द

बीती रात प्रदेश के एक दो ​शहरों को छोड़कर ज्यादातर शहरों में रात में तापमान औसत से अधिक दर्ज किया गया। करौली 8.8, अलवर 9.0 और दौसा 9.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द जिले रहे। रात में पारा औसत से कम रहने पर जिलों में सर्दी का जोर बना रहा है।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार को दूसरे बजट से पहले जानें- पिछले बजट की कितनी घोषणाएं हुई पूरी?

दहाई अंक से आगे बढ़ा पारा

प्रदेश के कई जिलों में बीती रात पारा सामान्य या उससे ज्यादा रहा और मौसम में गर्माहट महसूस हुई। अजमेर 12.4, भीलवाड़ा 12.6, वनस्थली 12.1, जयपुर 15.2, पिलानी 12.0, सीकर 12.7, कोटा 13.4, चित्तौडगढ़ 13.3, डबोक 14.7, धौलपुर 11.7, अंता बारां 12.0, डूंगरपुर 14.8, सिरोही 16.1, फतेहपुर 10.6, प्रतापगढ़ 15.5, माउंटआबू 12.0, बाड़मेर 20.2, जैसलमेर 18.8, जोधपुर 16.3, फलोदी 17.8, बीकानेर 17.0, चूरू 13.6, श्रीगंगानगर 14.5, नागौर 16.0, संगरिया 12.9, जालोर 16.8 और लूणकरणसर में 13.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

 लो फिर आई अच्छी खबर, जयपुर में इन जगहों पर 3 और आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा जेडीए

48 घंटे में बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जल्द सक्रिय हो रहा है। जिसके प्रभाव से अगले 48 घंटे में कई शहरों में बादलों की आवाजाही शुरू होने और प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। पश्चिमी हवाएं चलने पर फिलहाल अगले 24 घंटे में सर्दी के तेवर नर्म रहने और दिन व रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहने के आसार हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: फाल्गुनी बयार से गुलाबी सर्दी की रंगत शुरू…17 फरवरी को बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो