scriptRajasthan Weather: शीतलहर से सर्दी का ‘यूटर्न’… अगले सप्ताह से धूप की तपिश करेगी परेशान | Rajasthan Weather: Cold wave brings 'U-turn' of winter... heat of the sun will trouble you from next week | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: शीतलहर से सर्दी का ‘यूटर्न’… अगले सप्ताह से धूप की तपिश करेगी परेशान

शीतलहर के कारण प्रदेश के कई शहरों में मौसम सर्द रहा, अगले सप्ताह से ज्यादातर शहरों में मौसम का मिजाज गर्म रहने का अनुमान

जयपुरFeb 08, 2025 / 10:31 am

anand yadav

weather update
जयपुर। उत्तरी हवा के असर से प्रदेश में चल रही शीतलहर के कारण मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है। बीती रात प्रदेश के 16 शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा जिसके असर से ​मौसम ​का मिजाज सर्द रहा। दिन में धूप की तपिश का असर भी कम रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें

उत्तरी हवा से लौटी सर्दी… शीतलहर से रात में सहमा पारा

करौली- दौसा माउंटआबू से ज्यादा सर्द

बीती रात प्रदेश के 16 शहरों में शीतलहर चलने पर मौसम सर्द रहा और रात के तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम रिकॉर्ड हुआ। सीकर के फतेहपुर अनुसंधान केंद्र पर रात का तापमान 3.2 डिग्री रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। दौसा 4.6, करौली 4.3, चूरू 5.7, लूणकरणसर 5.7 सीकर 6.0, पिलानी 6.8, चित्तौड़गढ़ 6.7, डबोक 6.6, अंता बारां 6.9, सिरोही 6.7, माउंटआबू 5.2, भीलवाड़ा 7.4, जैसलमेर 7.5, नागौर 7.1, संगरिया 7.1 और संगरिया 7.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहे।
यह भी पढ़ें

जंगल से आबादी इलाके में पहुंची खूंखार लेपर्ड, जगतपुरा में 4 घंटे दौड़ी दहशत, मजदूर पर हमला

इन जिलों में मौसम शुष्क

बीती रात अजमेर 10.9, अलवर 9.5, जयपुर 10.6, कोटा 9.8, धौलपुर 9.2, डूंगरपुर 10.9, बाड़मेर 12.2, जोधपुर 13.3, फलोदी 13.2, बीकानेर 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। जयपुर शहर में बीती रात पारा स्थिर रहा लेकिन तेज गति से चली उत्तरी हवा के असर से मौसम का मिजाज सर्द रहा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: शीतलहर से सर्दी का ‘यूटर्न’… अगले सप्ताह से धूप की तपिश करेगी परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो