करौली- दौसा माउंटआबू से ज्यादा सर्द बीती रात प्रदेश के 16 शहरों में शीतलहर चलने पर मौसम सर्द रहा और रात के तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम रिकॉर्ड हुआ। सीकर के फतेहपुर अनुसंधान केंद्र पर रात का तापमान 3.2 डिग्री रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। दौसा 4.6, करौली 4.3, चूरू 5.7, लूणकरणसर 5.7 सीकर 6.0, पिलानी 6.8, चित्तौड़गढ़ 6.7, डबोक 6.6, अंता बारां 6.9, सिरोही 6.7, माउंटआबू 5.2, भीलवाड़ा 7.4, जैसलमेर 7.5, नागौर 7.1, संगरिया 7.1 और संगरिया 7.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहे।
इन जिलों में मौसम शुष्क बीती रात अजमेर 10.9, अलवर 9.5, जयपुर 10.6, कोटा 9.8, धौलपुर 9.2, डूंगरपुर 10.9, बाड़मेर 12.2, जोधपुर 13.3, फलोदी 13.2, बीकानेर 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। जयपुर शहर में बीती रात पारा स्थिर रहा लेकिन तेज गति से चली उत्तरी हवा के असर से मौसम का मिजाज सर्द रहा।