scriptजयपुर में हुई बारिश, आज से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में आया IMD Rain Alert | Rajasthan Weather U-Turn Rain Started In Jaipur IMD Gave Alert And Weather Prediction Of Meteorological Department On 18-19-20th February | Patrika News
जयपुर

जयपुर में हुई बारिश, आज से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में आया IMD Rain Alert

IMD Weather Update: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19-20 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

जयपुरFeb 18, 2025 / 10:09 am

Akshita Deora

Jaipur Weather News: जयपुर में सुबह-सुबह बारिश शुरू हुई। जिसके बाद से ही मौसम में हल्की ठंड देखने को मिली। मौसम विभाग ने पहले ही वेदर फोरकास्ट रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि प्रदेश में मंगलवार से मौसम बदलेगा। राज्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों में शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19-20 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
19 फरवरी को दोपहर बाद फलोदी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं और अलवर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 11 जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने आज के लिए अलर्ट जारी करते हुए। भरतपुर और जयपुर में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।

इधर, प्रदेश में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया। 14 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। इसीप्रकार 16 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से अधिक रेकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक रात का तापमान जयपुर में 17.7 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में हुई बारिश, आज से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में आया IMD Rain Alert

ट्रेंडिंग वीडियो