scriptशाहजहांपुर थाना पुलिस की कार्रवाई: दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार | Shahjahanpur police station action: two interstate liquor smugglers arrested | Patrika News
जयपुर

शाहजहांपुर थाना पुलिस की कार्रवाई: दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

– 50 लाख की अवैध शराब व 20 लाख कीमत का वाहन कंटेनर जब्त
– अंग्रेजी शराब व बीयर की 684 पेटियां बरामद

जयपुरFeb 26, 2025 / 11:49 am

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. शाहजहांपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए कीमत की 684 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की है। पुलिस ने इस तस्करी में प्रयुक्त 20 लाख रुपए अनुमानित कीमत के वाहन आईसर बंद बॉडी कंटेनर को भी जब्त किया है। इस मामले में दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे पकड़े गए तस्कर और अवैध शराब
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज अजयपाल लाम्बा व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना शालिनी राज व वृत्ताधिकारी नीमराना सचिन शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी शाहजहांपुर मनोहर लाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एनएच-48 पर एक कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी हो रही है। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर कंटेनर को रोका और तलाशी लेने पर पंजाब मार्का अंग्रेजी शराब व बीयर की 684 पेटियां बरामद की गईं। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में विक्रमसिंह पुत्र बलवीर सिंह मजवी (37 वर्ष) निवासी न्यू मॉडल टाउन खण्डवाला छेहरटा रोड अमृतसर, पंजाब व नवीन उर्फ टोनी पुत्र सुन्दर कश्यप (29वर्ष) निवासी बांस पदमका थाना पटौदी जिला गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। जब्तशुदा शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 70 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का कड़ा रुख
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि जिले में अवैध शराब तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे गैरकानूनी धंधों में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Hindi News / Jaipur / शाहजहांपुर थाना पुलिस की कार्रवाई: दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो