दोनों आवासीय योजनाओं में अब तक 1.82 लाख आवेदन आ चुके हैं। गोविंद विहार योजना में 1.11 लाख और अटल विहार में 70.09 हजार आवेदन आ चुके हैं। जेडीसी आनंदी ने बताया कि दोनों ही आवासीय योजनाओं में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए भूखंड सृजित किए गए हैं। यही वजह है कि लोगों का डिमांड आ रही है।
खुद ही किया आवदेन
जेडीए ने आवेदन की प्रक्रिया को सरल किया तो लोगों ने घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप-डेस्टॉप से आवेदन करना शुरू कर दिया। ई-मित्र तक बहुत कम लोग गए। गोविंद विहार में 91.60 हजार लोगों ने खुद ही आवेदन किया है।
जबकि, ई-मित्र पर केवल 20 हजार लोग ही आवेदन करने पहुंचे। अटल विहार योजना में मोबाइल और लैपटॉप-डेस्टॉप से 60 हजार और ई-मित्र से करीब 10 हजार लोगों ने आवेदन किया है।