scriptJDA Housing Scheme: जेडीए की 2 आवासीय योजना के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, अब तक आए इतने लाख आवेदन | Today is the last day to apply for two housing schemes of JDA | Patrika News
जयपुर

JDA Housing Scheme: जेडीए की 2 आवासीय योजना के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, अब तक आए इतने लाख आवेदन

JDA Housing Scheme: जेडीए ने आवेदकों के रुझान को देखते हुए अटल विहार और गोविंद विहार आवासीय योजना में आवेदन की तिथि को एक दिन और बढ़ा दिया है।

जयपुरFeb 08, 2025 / 08:47 am

Anil Prajapat

jda01
जयपुर। जेडीए ने आवेदकों के रुझान को देखते हुए अटल विहार और गोविंद विहार आवासीय योजना में आवेदन की तिथि को एक दिन और बढ़ा दिया है। ऐसे में 8 फरवरी यानी आज भी इन दोनों योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे।
दोनों आवासीय योजनाओं में अब तक 1.82 लाख आवेदन आ चुके हैं। गोविंद विहार योजना में 1.11 लाख और अटल विहार में 70.09 हजार आवेदन आ चुके हैं। जेडीसी आनंदी ने बताया कि दोनों ही आवासीय योजनाओं में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए भूखंड सृजित किए गए हैं। यही वजह है कि लोगों का डिमांड आ रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान आवासन मंडल की नई योजना, जयपुर में जल्द लांच करेगा 160 फ्लैट

खुद ही किया आवदेन

जेडीए ने आवेदन की प्रक्रिया को सरल किया तो लोगों ने घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप-डेस्टॉप से आवेदन करना शुरू कर दिया। ई-मित्र तक बहुत कम लोग गए। गोविंद विहार में 91.60 हजार लोगों ने खुद ही आवेदन किया है।
जबकि, ई-मित्र पर केवल 20 हजार लोग ही आवेदन करने पहुंचे। अटल विहार योजना में मोबाइल और लैपटॉप-डेस्टॉप से 60 हजार और ई-मित्र से करीब 10 हजार लोगों ने आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें

जयपुर के 50 हजार लोगों को एक साल से जमीन के पट्टों का इंतजार, JDA क्यों कर रहा देरी? सामने आई असली वजह

Hindi News / Jaipur / JDA Housing Scheme: जेडीए की 2 आवासीय योजना के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, अब तक आए इतने लाख आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो