scriptWeather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 11 जिलों में होगी बारिश | Weather Update Meteorological Department Yellow Alert in some time Rajasthan in these 11 Districts Rain | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 11 जिलों में होगी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए Yellow Alert जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार थोड़ी देर में राजस्थान के इन 11 जिलों में बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

जयपुरFeb 18, 2025 / 07:44 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department Yellow Alert in some time Rajasthan in these 11 Districts Rain
Weather Update : राजस्थान में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार यानि 18 फरवरी को राजस्थान के लिए Yellow Alert जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार थोड़ी देर में राजस्थान के इन 11 जिलों में बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, अलवर, करौली जिलों में बूंदाबांदी हल्की बारिश होने की संभावना है।

एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

राजस्थान में मंगलवार से मौसम बदलेगा। राज्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों में शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19-20 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 14 गांवों में अब नहीं गूंजेगी शादियों पर डीजे की धुन, वजह जानकर चौंक जाएंगे

19 फरवरी के लिए मौसम अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार 19 फरवरी को दोपहर बाद फलोदी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं व अलवर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

हैलो-हैलो…मैं कुएं में से बोल रहा हूं, मुझे बचा लो, जयपुर का यह मामला जानकर चौंक जाएंगे

16 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से अधिक रेकॉर्ड

इधर, राजस्थान में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया। 14 शहराें में दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। इसी प्रकार 16 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से अधिक रेकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक रात का तापमान जयपुर में 17.7 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा मासूम युवराज, 17.5 करोड़ रुपए के इंजेक्शन से होगा इलाज, माता-पिता बेबस

जयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी

जयपुर में आज सुबह 5 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। करीब 7.30 बजे लगातार रुक-रुक बारिश हो रही थी। वैसे मौसम विभाग ने जयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर का आज मंगलवार को सुबह 7.30 बजे तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आज जयपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

Indian Railways : यात्रीगण ध्यान दें…अगले हफ्ते 46 ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें नाम

पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें, मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने ऐसे वक्त के लिए अलर्ट जारी किया है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। साथ ही कहा कि पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 11 जिलों में होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो