scriptप्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए की गई थी निर्मम हत्या | Patrika News
जैसलमेर

प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए की गई थी निर्मम हत्या

शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी का एक नाबालिग लडक़ी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी मृतक को लग गई थी, जिसको छिपाने के लिए हत्या की गई। पुलिस ने इस मामले में 22 वर्षीय आरोपी नखतु पुत्र हेमाराम ओड निवासी पोहड़ा को दस्तयाब करने के बाद गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरFeb 06, 2025 / 10:40 pm

Deepak Vyas

– ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
– वारदात में शामिल अन्य लोगों की भी की जा रही तलाश


जिले के बडोड़ा गांव के पास चार दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी का एक नाबालिग लडक़ी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी मृतक को लग गई थी, जिसको छिपाने के लिए हत्या की गई। पुलिस ने इस मामले में 22 वर्षीय आरोपी नखतु पुत्र हेमाराम ओड निवासी पोहड़ा को दस्तयाब करने के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी। गौरतलब है कि गत 2 फरवरी को देर शाम उगमसिंह (35) पुत्र हरलालसिंह निवासी डेरियों की ढाणी का शव उसकी ढाणी से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित भूरा बाबा मंदिर के पास मिला था। जिसकी हत्या होने संबंधी रिपोर्ट मृतक के भाई जगमालसिह निवासी बडोड़ा गांव ने पुलिस थाना सदर जैसलमेर में पेश की थी। रिपोर्ट में उसने बताया कि उसका भाई उगमसिंह खेत में बनी ढाणी में रहता है। ढाणी के पास भूरा बाबा का मन्दिर है, जहां पर 2 फरवरी की रात्रि में उसके भाई की निर्मम तरीके से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। मृतक के शरीर व सिर पर कई चोटों के निशान थे तथा एक कान भी कटा हुआ था। जगह -जगह पर खून भी बिखरा हुआ है। भाई की मोटरसाइकिल व मोबाइल भी मौके से गायब थे। हत्या के इस मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को उठाने से इनकार कर दिया और वे मोर्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए।
तीन दिन कड़ी मशक्कत से पकड़ा आरोपी
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए सीओ जैसलमेर रूपसिंह ईंदा, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर बगड़ूराम, थानाधिकारी थाना कोतवाली प्रेमदान और प्रभारी डीएसटी भीमराव सिंह को दिशा निर्देश दिए गए। सीओ जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सूचना संकलन करते हुए आरोपी की पहचान कर नखतु ओड को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आरोपी का किसने सहयोग किया, इस बारे में आरोपी से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है। पहली बार मिले आरोपी और मृतक जानकारी के अनुसार आरोपी और मृतक 2 तारीख को घटना वाले दिन पहली बार ही मिले थे। इससे पहले उनकी जान-पहचान नहीं थी। आरोपी का प्रेम प्रसंग नाबालिग से था और इसकी जानकारी मृतक को लग गई थी।
पुलिस के लिए चुनाैती था मामला, आगे भी जांच जारी: एसपी
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस के लिए भी इस मामले का खुलासा करना इसीलिए चुनौतीपूर्ण था क्योंकि दोनों के बीच कोई जान-पहचान नहीं थी। ऐसे में सम्पर्क से जुड़ी कोई तकनीकी जानकारी नहीं मिली सकती थी। आरोपी ने मृतक की बाइक और मोबाइल का निस्तारण करने की कोशिश की और इसी कोशिश में वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। पुलिस इस मामले में आगे जांच करते हुए मामले में शामिल अन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम के तहत लेगी ताकि आरोपी को अधिक से अधिक सजा दिलाई जा सके।

Hindi News / Jaisalmer / प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए की गई थी निर्मम हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो