scriptभाजपा के मंत्री ‘आयरन लेडी’ पर बोल रहे गलत बात, सत्ता नहीं चाहती सदन चले : शाले मोहम्मद | Patrika News
जैसलमेर

भाजपा के मंत्री ‘आयरन लेडी’ पर बोल रहे गलत बात, सत्ता नहीं चाहती सदन चले : शाले मोहम्मद

पोकरण पूर्व केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी दुनिया में भारत को मजबूत देश के रूप में आगे बढ़ाया और देश को पहचान दिलाई, जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री उस ‘आयरन लेडी’ के बारे में गलत बोल रहे है।

जैसलमेरFeb 22, 2025 / 08:33 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण पूर्व केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी दुनिया में भारत को मजबूत देश के रूप में आगे बढ़ाया और देश को पहचान दिलाई, जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री उस ‘आयरन लेडी’ के बारे में गलत बोल रहे है। पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को पोकरण प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय विपक्ष पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सहित विपक्ष के विधायकों को विधानसभा से निलंबित किया गया है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस हर समय जनता के मुद्दों को लेकर बात करती है, जबकि भाजपा जनता के मुद्दों से भागना चाहती है। इसी कारण भाजपा ही ऐसे बयान देकर और अन्य विवाद खड़े कर सदन चलाने नहीं देना चाहते।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को निलंबित कर सत्तापक्ष जनता की आवाज को दबा नहीं सकती है। कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है, जबकि पोकरण क्षेत्र की जनता की उम्मीदें पूरी नहीं हो रही है। दूसरे बजट में जनता को कुछ नहीं मिला है और सरकार का दूसरा बजट केवल आंकड़ों का जाल है, जनता का बजट नहीं है।

Hindi News / Jaisalmer / भाजपा के मंत्री ‘आयरन लेडी’ पर बोल रहे गलत बात, सत्ता नहीं चाहती सदन चले : शाले मोहम्मद

ट्रेंडिंग वीडियो