79,500 रुपए निकाले, खाते से नहीं हुए डेबिट
एसबीआई पोकरण के शाखा प्रबंधक रामसिंह ने 14 फरवरी 2024 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित एटीएम से अज्ञात अपराधियों ने छेड़छाड़ कर कुल 1,67,000 रुपए निकाले, लेकिन खाताधारकों के खाते से कोई राशि डेबिट नहीं हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
तकनीकी जांच से हुआ खुलासा, गैंग के तौर-तरीकों पर नजर
थानाधिकारी छतरसिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर सम्बन्धित गैंग की गतिविधियों का पता लगाया। टीम ने कार्रवाई करते हुए अरशद खां (39) पुत्र पांचू खां उर्फ पांच्या खां निवासी बिलेटा, तहसील रैणी, थाना राजगढ़, जिला अलवर को गिरफ्तार किया। आरोपी पेशे से ट्रक ड्राइवर है, लेकिन एटीएम फ्रॉड में माहिर है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने कई बार एटीएम में छेड़छाड़ कर पैसे निकाले और उन्हें अपने खाते में वापस जमा कर बैंक के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस टीम में थानाधिकारी छतरसिंह, कांस्टेबल बुधाराम, दीपक कुमार, भीमराव, महेंद्र कुमार, सीताराम, डीसीआरबी के हजारसिंह शामिल थे।