पर्यटन कारोबार के लिए सुनहरा अवसर
मरु महोत्सव के दौरान जैसलमेर के होटलों, रिसॉट्र्स और अन्य पर्यटन व्यवसायों में जबरदस्त चहल-पहल रहेगी। पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार इस वर्ष पर्यटन सीजन को देखते हुए पर्यटकों की संख्या में उम्मीद से अधिक इजाफा होने की संभावना से इनकार नहीं की जा सकता।
धोरों की नगरी में सजेगा सांस्कृतिक उल्लास
महोत्सव में लोकनृत्य, गायन, मिस्टर डेजर्ट, मिस मूमल, ऊंट रेस, केमल पोलो सहित कई रोचक प्रतियोगिताएं होंगी, जो हर साल सैलानियों को आकर्षित करती हैं। जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायी इसको सीजन की आखिरी बड़ी आमद मानते हैं, क्योंकि इसके बाद पर्यटकों की संख्या में धीरे-धीरे गिरावट आने लगती है। पर्यटन व्यवसायी राकेश व्यास बताते हैं कि मरु महोत्सव न केवल जैसलमेर की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, बल्कि यह पर्यटन कारोबार के लिए भी एक वरदान साबित हो रहा है। इस बार भी महोत्सव में देसी पर्यटकों के साथ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।